बालाघाट में पुलिस वाहन से 8 वर्षीय बच्चे की मौत: भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ की, FSL के एसआई और ड्राइवर को पीटा, कपड़े फाड़े – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में पुलिस वाहन से 8 वर्षीय बच्चे की मौत:  भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ की, FSL के एसआई और ड्राइवर को पीटा, कपड़े फाड़े – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र के भिमोड़ी गांव में पुलिस वाहन की टक्कर से 8 वर्षीय मासूम राजकुमार गरुड़े की मौत के बाद सोमवार को परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही विधायक राजकुमार कर्रा

.

अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रशासन ने तुरंत बालक राजकुमार के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि दी और सरकारी योजनाओं के तहत हरसंभव आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद ही परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया।

कल शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा

बच्चे राजकुमार का सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया।

यह घटना रविवार शाम करीब 5 बजे को हुई थी, जब गांव के लोग कृष्ण प्रतिमाओं का विसर्जन करने जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन (MP 50 ZA 9919) ने बालक राजकुमार को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

समय पर नहीं पहुंचे डायल 100 और एम्बुलेंस

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने डायल 100 और एम्बुलेंस को कई बार कॉल किया, लेकिन वे समय पर नहीं पहुंचे। बाद में वन विभाग के एक वाहन से बच्चे को लांजी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

बालाघाट से एफएसएल टीम को लेकर जा रही थी गाड़ी

वाहन में तोड़फोड़ कर ड्राइवर और एसआई के कपड़े फाड़ दिए।

वाहन में तोड़फोड़ कर ड्राइवर और एसआई के कपड़े फाड़ दिए।

हादसे से गुस्साए लोगों ने ना सिर्फ पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की, बल्कि वाहन चालक राहुल और उसमें सवार उपनिरीक्षक के साथ मारपीट भी की और उनके कपड़े फाड़ दिए। बताया जा रहा है कि यह वाहन बालाघाट से एफएसएल टीम को लेकर एक सरकारी काम से जा रहा था।

विधायक बोले- पुलिस खुद तेज रफ्तार में वाहन चला रही

इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक राजकुमार कर्राहे ने कहा कि पुलिस लोगों को धीरे वाहन चलाने की सलाह देती है और खुद तेज रफ्तार में गाड़ी चला रही है। उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज

एसडीओपी ओमप्रकाश ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस वाहन को विभाग के काम के लिए अधिगृहीत किया गया था और एसआई व चालक के साथ हुई मारपीट की घटना की जांच की जा रही है।



Source link