मैहर के सरिया स्कूल में पदस्थ चपरासी संतोष कुमार कोल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 14 अगस्त को जंगल में मिले शव के मामले में पुलिस ने आरोपी रजनीकांत कोल उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रजनीकांत कोल, संतोष कोल की बेटी से बात करता था। संतोष को यह पसंद नहीं था। उन्होंने रजनीकांत को कई बार ऐसा करने से रोका था। इसी रंजिश के चलते रजनीकांत ने संतोष को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
14 अगस्त को जंगल में मिला था शव।
सुनियोजित तरीके से की हत्या
10 अगस्त की रात करीब 9 बजे संतोष अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे आरोपी ने डंडे से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, आरोपी ने शव को जंगल में करीब 100 मीटर अंदर घसीट कर छिपा दिया। मृतक की मोटरसाइकिल घटना स्थल से 800 मीटर दूर मिली थी।
जब संतोष 10 अगस्त की रात से ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क किया। 13 अगस्त को परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और तलाश के दौरान 14 अगस्त को जंगल से शव बरामद हुआ। रामनगर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।