भारत-पाक का मैच नहीं होगा, मेरा दावा है …पूर्व स्टार बैटर ये क्या बोल गए

भारत-पाक का मैच नहीं होगा, मेरा दावा है …पूर्व स्टार बैटर ये क्या बोल गए


Last Updated:

Kedar jadhav Stunning Asia Cup Claim: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला नहीं खेला जाएगा. पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने इस बात का दावा किया है.

भारत-पाक का मैच नहीं होगा, मेरा दावा है ...पूर्व स्टार बैटर ये क्या बोल गएभारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को दुबई में होगा.
नई दिल्ली. एशिया कप 2025 अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट जैसे जैसे नजदीक आ रहा है सबके मन में एक ही सवाल है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा या नहीं. टूर्नामेंट के शेड्यूल के अनुसार ये दोनों प्रतिद्वंद्वी तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं. फैंस जानना चाहते हैं कि क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा, खासकर पहलगाम आतंकी हमले में 20 से अधिक नागरिकों की मौत के बाद ये सवाल बहुत अहम हो जाता है.

भारत सरकार ने इस हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कूटनीतिक कदम उठाए और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक सेना अभियान चलाया. एशिया कप की घोषणा और भारत-पाकिस्तान के बीच मैचों ने देश में विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि यह तय नहीं है कि दोनों टीमें चैंपियनशिप में मिलेंगी या नहीं. क्रिकेटर से नेता बने केदार जाधव ने कहा कि भारत 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगा.

जाधव ने रविवार को मीडिया से कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय टीम को बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए. जहां तक ​​भारत का सवाल है, मुझे लगता है कि भारत जहां भी खेलेगा, हमेशा जीतेगा, लेकिन यह मैच बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए. ये मैच बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए और खेलेंगे भी नहीं ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं.”





Source link