मंत्री विजयवर्गीय-महापौर और जनता ने लगाई झाड़ू: शहर में की सफाई; विजयवर्गीय बोले – जनभागीदारी जनता के DNA में है – Indore News

मंत्री विजयवर्गीय-महापौर और जनता ने लगाई झाड़ू:  शहर में की सफाई; विजयवर्गीय बोले – जनभागीदारी जनता के DNA में है – Indore News


इंदौर में आज स्वच्छाग्रही अभियान।

इंदौर के राजबाड़ा पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जनता के साथ झाड़ू लगाई। अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न रहवासी और व्यापारिक संगठनों ने भी सफाई का मोर्चा संभाला। दरअसल, रविवार को गोगा नवमी पर्व होने के कारण सो

.

लोग इंदौर से प्यार करते हैं

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनभागीदारी इंदौरियों के DNA में शामिल है, इसलिए जब भी शहर कोई अभियान चलाता है, वह सफल होता है। उन्होंने बताया कि 20 साल पहले उन्होंने क्लीन इंदौर-ग्रीन इंदौर का सपना देखा था। अब क्लीन इंदौर तो बन चुका है, और ग्रीन इंदौर बनाने का काम जारी है।

मंत्री ने कहा कि इसके लिए लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि ग्रीन एरिया भी बढ़ेगा और क्लीन-ग्रीन इंदौर का सपना पूरा होगा। लोगों का सहयोग लगातार मिल रहा है। अब तक लाखों पेड़ लगाए जा चुके हैं और रोजाना लोग वृक्षारोपण में हिस्सा ले रहे हैं। मंत्री ने कहा, “निश्चित रूप से इंदौर के लोग अपने शहर से प्यार करते हैं। जो लोग शहर से प्यार करते हैं, वे हमेशा शहर के लिए तैयार रहते हैं।’

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि गैर-जिम्मेदार विपक्ष केवल आरोप लगाता है और भाग जाता है, जबकि जिम्मेदार विपक्ष अपने आरोपों को प्रमाण के साथ सिद्ध करता है। उन्होंने कहा, ‘हमें गर्व है कि हम विपक्ष में रहते हुए जिम्मेदार भूमिका निभा चुके हैं। वर्तमान में हमारे पास जिम्मेदार विपक्ष नहीं है, बल्कि केवल गैर-जिम्मेदार विपक्ष है, जो सिर्फ आरोप लगाने में माहिर है और उसके पक्ष में कोई प्रमाण नहीं देता।’

जनप्रतिनिधियों ने सड़कों पर की सफाई।

सफाई मित्रों के सम्मान में मैदान में उतरे

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर में सालभर अलग-अलग जुलूस और कार्यक्रम होते रहते हैं। बड़ी-बड़ी रैलियां होती हैं, पीएम और सीएम की रैलियां निकलती हैं, तिरंगा यात्रा होती है। ऐसे सभी आयोजनों के दौरान सफाई मित्र पीछे-पीछे शहर की गलियों को साफ करते हुए चलते हैं।

महापौर ने कहा कि गोगा नवमी पर जब जुलूस निशान राजबाड़ा पहुंचता है, तब भी हमारी जिम्मेदारी है कि सफाई मित्रों के सम्मान में हम मैदान में उतरे। उनके द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस और जलसों की सफाई की जिम्मेदारी हमारी है।

आज हम सफाई मित्रों की छुट्टी भी घोषित कर रहे हैं और पूरे शहर की सफाई की जिम्मेदारी हमने खुद ली है। महापौर ने बताया कि सभी नागरिकों से अपील की गई थी कि गली-मोहल्लों की सफाई में सहयोग करें। सुबह से ही लोग सफाई के काम में जुटे हुए हैं। इसके अलावा हमारे पार्षद, एमआईसी मेंबर, सांसद और मंत्री भी सड़कों पर झाड़ू लगाकर सफाई में भाग ले रहे हैं।

राजबाड़ा पर झाड़ू लगाते मंत्री, महापौर और अन्य जनप्रतिनिधि।

राजबाड़ा पर झाड़ू लगाते मंत्री, महापौर और अन्य जनप्रतिनिधि।

अभियान को लेकर की अपील

बता दे कि इस अभियान को लेकर महापौर ने जनता से अपील की थी। उन्होंने कहा था कि सफाई मित्र सालभर धूप, बारिश और ठंड की परवाह किए बिना दिन-रात मेहनत करते हैं। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि जिस दिन उन्हें छुट्टी मिले, उस दिन हम सब मिलकर अपने गली-मोहल्ले और वार्ड को साफ रखें। अगर हर नागरिक इस महा जनभागीदारी सफाई अभियान में जुड़ जाएगा, तो हमारा शहर और ज्यादा स्वच्छ और सुंदर बनेगा।

सांसद शंकर लालवानी ने भी जनता के साथ की सफाई।

सांसद शंकर लालवानी ने भी जनता के साथ की सफाई।

अभियान में कई लोग-एसोसिएशन हुए शामिल

अभियान में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, प्रभारी स्वास्थ्य अश्विनी शुक्ला, जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद रूपाली पेंठारकर, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों आदि के साथ राजबाड़ा और आसपास के क्षेत्र में महा सफाई अभियान में सम्मिलित होकर क्षेत्र में झाड़ू लगाई।

इसके साथ ही शहर के विभिन्न वार्डों एवं क्षेत्र में भी विभिन्न संगठनों, रहवासी संगठन, बैंकिंग सेक्टर, एनजीओ संस्था के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।



Source link