मटकी फोड़ प्रतियोगिता में युवक 15 फीट से गिरा: हाथ में फ्रैक्चर; दतिया में 21 फीट ऊपर बांधी गई थी मटकी, समिति ने इनाम की राशि घायल को दी – datia News

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में युवक 15 फीट से गिरा:  हाथ में फ्रैक्चर; दतिया में 21 फीट ऊपर बांधी गई थी मटकी, समिति ने इनाम की राशि घायल को दी – datia News



मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान युवक गिरकर घायल हो गया

दतिया के कस्बा इंदरगढ़ में नवीन बस स्टैंड पर रविवार शाम यादव समाज द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 21 फीट ऊंची मटकी फोड़ने पर समाज की ओर से 21 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।प्रतियोगिता में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आई कई ग्वाला

.

गिरने से हुआ हाथ फ्रैक्चर

लक्ष्मणपुरा ग्वाला टोली मटकी फोड़ने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान तीसरी लाइन पर चढ़े नीरज परिहार निवासी नेतुआपुरा संतुलन खो बैठे और करीब 15 फीट ऊंचाई से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद समिति के सदस्यों ने उन्हें तत्काल इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने उनके हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। समिति ने घटना को देखते हुए मटकी फोड़ प्रतियोगिता की घोषित इनामी राशि 21 हजार घायल युवक नीरज परिहार को प्रदान कर दी।



Source link