महाकाल दर्शन के लिए मोतीकुई से निकली बाइक यात्रा: श्योपुर में जगह-जगह फूल वर्षा से स्वागत, विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल – Sheopur News

महाकाल दर्शन के लिए मोतीकुई से निकली बाइक यात्रा:  श्योपुर में जगह-जगह फूल वर्षा से स्वागत, विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल – Sheopur News


मगनानन्द सेवा समिति द्वारा सोमवार को एक भव्य और विशाल बाइक यात्रा का आयोजन किया गया, जो उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए रवाना हुई। इस यात्रा की शुरुआत सुबह 10 बजे मोतीकुई से हुई। समिति ने इस धार्मिक यात्रा को उत्साहपूर्ण और भव्य बनाने

.

यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जगह-जगह पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। खास बात यह रही कि नगरपालिका परिसर पर भक्तों ने जेसीबी पर चढ़कर यात्रा पर फूलों की बारिश की, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। शहरवासियों ने इस अनूठे दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया।

यह भव्य बाइक यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली। यात्रा किला रोड, मुख्य बाजार, जय स्तंभ, रामतलाई और बड़ोदा रोड से गुजरी। यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने स्वागत द्वार बनाए थे, जहाँ महाकाल के जयकारों के बीच फूलों की वर्षा कर भक्तों का अभिनंदन किया गया। पूरे शहर में यात्रा का माहौल धार्मिक रंग में रंग गया और हर ओर “हर-हर महादेव” के जयकारे गूंजते रहे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी यात्रा में शामिल हुए। विधायक बाबू जंडेल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र जाट, रामलखन नापा खेड़ली सहित कई गणमान्य लोग यात्रा का हिस्सा बने और श्रद्धालुओं के साथ महाकाल के जयकारे लगाए।

मगनानन्द सेवा समिति के पदाधिकारि ब्रजेश मुदगल ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में धार्मिक आस्था को बढ़ावा देना और लोगों को एकजुट कर महाकाल की भक्ति में सराबोर करना है। समिति द्वारा यह भी कहा गया कि उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन कर सभी श्रद्धालु नगर और समाज की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना करेंगे।



Source link