‘मां तुझे प्रणाम’ योजना, बुरहानपुर की सात बेटियां चयनित: भोपाल में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का करेंगी भ्रमण; 22 अगस्त को होंगी रवाना – Burhanpur (MP) News

‘मां तुझे प्रणाम’ योजना, बुरहानपुर की सात बेटियां चयनित:  भोपाल में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का करेंगी भ्रमण; 22 अगस्त को होंगी रवाना – Burhanpur (MP) News



मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के अंतर्गत जिले की सात प्रतिभावान युवतियों का चयन किया गया है। यह योजना युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक गौरव की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित की

.

बुरहानपुर और खकनार विकासखंड से हुआ चयन

चयनित युवतियों में बुरहानपुर विकासखंड से डीनल शाह, रोहिणी महाजन, करुणा पाटिल जबकि खकनार विकासखंड से श्रुति जैसवाल, फलक अली, श्रद्धा चौबे और खुशी मोरे शामिल हैं।

युवतियों के चयन पर नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल और जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

भोपाल में होगा ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण

चयनित प्रतिभागी 22 अगस्त 2025 को इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगी। भोपाल प्रवास के दौरान उन्हें मानव संग्रहालय, शौर्य स्मारक और वन विहार का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभागी सांची, उदयगिरि और भोजपुर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों की भी यात्रा करेंगी।

योजना का उद्देश्य

अधिकारियों ने बताया कि ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रप्रेम, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ना है। इस यात्रा के माध्यम से युवा इन स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करते हैं, जिससे उनमें देशभक्ति, सामाजिक चेतना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। यह पहल युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देती है और उनके भीतर देश के प्रति गौरव की भावना को मजबूत करती है।



Source link