Last Updated:

यही कारण है कि आज भी भारतीय क्रिकेट सर्किट में उनकी बहुत इज्जत है. टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी, गावस्कर निडर थे. कैसे नहीं, जब उन्होंने क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों का सामना किया? डेनिस लिली, जेफ थॉमसन… और निश्चित रूप से, प्रसिद्ध वेस्ट इंडियन पेस-बॉलिंग चौकड़ी जिसमें जोएल गार्नर, मैल्कम मार्शल और माइकल होल्डिंग शामिल थे. गावस्कर कुछ खास थे, अलग ही मिट्टी के बने थे.
घावरी ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बताया, “हम भारतीय क्रिकेटर नहीं जानते थे कि वनडे क्रिकेट कैसे खेलना है. पहले मैच में इंग्लैंड ने 334 रन बनाए लेकिन जब हम बल्लेबाजी करने आए तो सुनील ने उस मैच में पूरे 60 ओवर खेल दिए. कई बार उनको मैसेज भेजा गया कि तेज खेलो या आउट हो होकर वापस लौटे. लेकिन सुनील गावस्कर ने किसी की नहीं सुनी. उन्होंने टोनी ग्रेग, जेफ अर्नोल्ड, क्रिस ओल्ड और बॉब विलिस के खिलाफ खेला.
मैच के बाद उन्होंने कारण बताया, ‘मैं इन खिलाड़ियों का सामना कर रहा था. भविष्य के टेस्ट मैचों के लिए प्रैक्टिस कर रहा था. ड्रेसिंग रूम में उथल-पुथल मच गई. जब हमारे मैनेजर ने उनसे पूछा तो गावस्कर ने कहा ‘मुझे अकेला छोड़ दो’,”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें