मेंडोरा बीट में मदरबुल फार्म और मेंडोरा के बीच सीमेंटेड रोड पर फिर बाघ का मूवमेंट हो रहा है। रविवार दोपहर कार की टेस्ट ड्राइव कर रहे युवकों के सामने अचानक बाघ आ गया तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। युवक गाड़ी से बाघ के पीछे नजदीक जाते दिख रहे हैं।
.
वीडियो सामने आने पर वन विभाग हरकत में आया। डीएफओ ने पेट्रोलिंग बढ़ाने और वाहन चालक की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। वन अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बाघिन और शावकों का मूवमेंट है। वीडियो में दिखा बाघ शावक है, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है।
दोपहर 2:30 बजे का वीडियो
लोगों को चेतावनी
- बाघ दिखे तो शांति बनाए रखें, पास न जाएं।
- जंगल में वाहन रोककर वीडियो न बनाएं।
- पशुओं को अकेले जंगल में न छोड़ें।
- 9424790553, 8343609916 या डायल-100 पर सूचना दें।
केरवा से कलियासोत तक कई बाघ और शावकों का मूवमेंट
डीएफओ लोकप्रिय भारती ने कहा कि केरवा से कलियासोत तक बाघिन टी-123 और शावकों सहित कई बाघ मूवमेंट कर रहे हैं। बारिश में पगमार्क और कैमरा ट्रैप से पहचान मुश्किल है। इलाके में करीब पांच बाघ सक्रिय हैं। अब तक यह शावक जंगल के अंदर था, लेकिन अब बाहर आ रहा है। वायरल वीडियो के बाद पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और गश्ती दल अलर्ट किए गए हैं। विभाग ने ग्रामीणों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि बाघ दिखे तो सूचना दें और उसे परेशान करने की कोशिश न करें।