मैहर में निर्माणाधीन मकान से लोहा चोरी की कोशिश: स्थानीय लोगों ने आरोपी को ई-रिक्शा समेत पकड़ा, 1 क्विंटल सरिया जब्त – Maihar News

मैहर में निर्माणाधीन मकान से लोहा चोरी की कोशिश:  स्थानीय लोगों ने आरोपी को ई-रिक्शा समेत पकड़ा, 1 क्विंटल सरिया जब्त – Maihar News


निर्माणाधीन मकान से लोहा चोरी की कोशिश

मैहर के अंबेडकर वार्ड क्रमांक 18 में बाबा तालाब के पास एक निर्माणाधीन मकान से लोहे की चोरी का मामला सामने आया है। कपड़ा व्यवसायी संजीत कुमार वर्मा के निर्माणाधीन मकान से करीब 10,000 रुपए कीमत का लोहा चोरी किया गया।

.

आरोपी दीवान बेलदार को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा। वह चोरी किए गए सामान को ई-रिक्शा में लोड कर ले जा रहा था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मकान मालिक संजीत वर्मा को दी।

संजीत वर्मा ने नीरज पटेल और अनूप पाठक की मदद से आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी पुरानी बस्ती, रंगलाल चौक, मैहर का निवासी है।

पुलिस ने मौके से एक क्विंटल सरिया और रिंग्स के साथ ई-रिक्शा (नंबर MP19ZK9305) को भी जब्त कर लिया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link