Last Updated:
क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता कोई नया नहीं है. समय-समय पर इन दो दुनियाओं के सितारे एक-दूसरे की ओर आकर्षित हुए हैं और कई बार ये रिश्ते शादी के बंधन तक भी पहुंचे हैं. ऐसी ही एक दिलचस्प और खूबसूरत कहानी है टीम इंडि…और पढ़ें

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता कोई नया नहीं है. समय-समय पर इन दो दुनियाओं के सितारे एक-दूसरे की ओर आकर्षित हुए हैं और कई बार ये रिश्ते शादी के बंधन तक भी पहुंचे हैं. ऐसी ही एक दिलचस्प और खूबसूरत कहानी है टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा की, जिनकी लव स्टोरी कई उतार-चढ़ाव के बाद एक हैप्पी एंडिंग तक पहुंची.
हरभजन सिंह की गीता बसरा से पहली मुलाकात 2007 के इंग्लैंड दौरे के समय हुई थी. किसी कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हरभजन सिंह और गीता की मुलाकात हुई और दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुए. धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और यही बातचीत दोस्ती में बदली. हालांकि दोनों उस समय अपने-अपने करियर में व्यस्त थे, लेकिन फिर भी एक-दूसरे के लिए समय निकालते रहे. 2008 के श्रीलंका दौरे पर जब भारतीय टीम ने 27 साल बाद उनके घर पर हराया तो टीम पार्टी करने में वयस्त रही और अपने भज्जी मोबाइल का बिल बढ़ाते रहे. ये काल श्रीलंका से इंग्लैंड होती थी.
हरभजन और गीता ने लगभग 8 साल तक अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाकर रखा. इसकी कई वजहें थीं एक तरफ गीता अपने करियर को लेकर गंभीर थीं और चाहती थीं कि उनका नाम केवल उनके काम से जुड़े, न कि किसी रिलेशनशिप से दूसरी ओर, हरभजन भी अपने क्रिकेट करियर के टॉप फॉर्म में थे. मीडिया में दोनों के अफेयर की खबरें अक्सर आती थीं, लेकिन गीता हमेशा यही कहती रहीं कि वे सिर्फ “अच्छे दोस्त” हैं. करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद, आखिरकार 2015 में हरभजन और गीता ने अपने रिश्ते को शादी का नाम देने का फैसला किया.
शादी हरभजन के होमटाउन जालंधर में पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज़ से हुई. इसके बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई, जिसमें क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.
गीता ने फिल्मों से दूरी बना ली है और अब वह अपने परिवार पर पूरा ध्यान देती हैं। वहीं, हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री और राजनीति में भी कदम रखा है. हरभजन और गीता की लव स्टोरी हमें यह सिखाती है कि प्यार में धैर्य, समझदारी और आपसी सम्मान कितना ज़रूरी होता है.