कोतवाली थाने के बाहर बस को जब्त कर थाने में खड़े किया है।
नर्मदापुरम में स्वतंत्रता दिवस पर हुई सड़क दुर्घटना के मामले में कार्रवाई हुई है। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मुस्कान बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 48 पी 0332 को जब्त किया और उसके ड्राइवर सचिन पटेल, निवासी सांडिया को गिरफ्तार कर लिया।
.
हादसा 15 अगस्त को अमृत हॉस्पिटल के सामने हुआ
15 अगस्त दोपहर करीब 1:30 बजे मोरछली चौक निवासी अंकुश मिश्रा (29) अपने दोस्त नितिन के साथ स्कूटी से कालिका नगर की ओर जा रहा था। अमृत हार्ट केयर हॉस्पिटल के सामने उनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ा। नितिन सड़क किनारे गिरा, जबकि अंकुश सड़क पर बस की ओर जा गिरा। इसी दौरान पिपरिया से नर्मदापुरम आ रही सिमरन बस का टायर अंकुश के सिर से निकल गया।
अंकुश मिश्रा की एक्सीडेंट मौत हुई।
मौके पर मौत, ड्राइवर बस लेकर भागा
दुर्घटना में अंकुश का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बस चालक बस रोकने के बजाय स्पीड बढ़ाकर नर्मदापुरम बस स्टैंड होते हुए भोपाल चला गया।

घटनास्थल पर खून फैल गया था।
प्लाटून कमांडेंट ने पहुंचाई मदद
हादसे के समय रास्ते से गुजर रहीं प्लाटून कमांडेंट अमृता दीक्षित ने रुककर 108 एंबुलेंस बुलवाई और अंकुश को अस्पताल भिजवाया। उन्होंने पहले पास के अमृत हॉस्पिटल में भर्ती कराने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इलाज करने से मना कर दिया और दूसरे हॉस्पिटल ले जाने को कहा। इसके बाद अंकुश को दूसरे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।