रतलाम में अब तक 24 इंच बारिश: रतलाम में बारिश का मौसम, बादल छाए; पिछले साल से 2 इंच अधिक गिरा पानी – Ratlam News

रतलाम में अब तक 24 इंच बारिश:  रतलाम में बारिश का मौसम, बादल छाए; पिछले साल से 2 इंच अधिक गिरा पानी – Ratlam News


रतलाम में सोमवार सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ है। आसमान में काले घने बादल छाए है। सूरज की लुका-छिपी चल रही है। जिले में अब तक 24 इंच बारिश हो चुकी है। सर्वाधिक बारिश सैलाना व रावटी में हुई है। पिछले साल से 2.17 इंच बारिश इस साल अधिक हो चुकी है।

.

15 अगस्त से रतलाम शहर समेत जिले में बारिश का दौर रुक-रूक कर जारी है। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है। रविवार देर रात भी जिले के ढोढर में तेज मूसलाधार बारिश हुई। रतलाम शहर में सुबह से मौसम बदला हुआ है। काले घने बादलों के बीच रिमझिम फूहारों चलती रही। उमस व गर्मी बनी हुई है। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 918.3 मिमी है। जो कि इस समय तक औसत से आधे से अधिक बारिश हो चुकी है।

रतलाम में सुबह से काले घने बादल छाए हुए है।

सैलाना में सबसे ज्यादा बारिश

इस वर्ष 1 जून से लेकर अब तक सबसे ज्यादा बारिश सैलाना में 1071 मिमी व रावटी में 765 मिमी हुई है। पिपलौदा में 672, रतलाम शहर में 610, जावरा में 596, आलोट में 498, बाजना में 495, ताल में 338 मिमी बारिश हो चुकी है।

48 घंटे में 2 इंच गिरा पानी

रतलाम जिले में पिछले 48 घंटे में 50.2 मिमी बारिश हुई है। गत वर्ष इस समय तक 22.65 इंच बारिश हुई थी। जबकि 1 जून से लेकर अब तक 24 इंच बारिश हो चुकी है।

बारिश का यह कारण

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिम-दक्षिण हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है। वहीं, लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) भी एक्टिव है। इस वजह से इंदौर, उज्जैन संभाग में ही ज्यादा बारिश का दौर बना हुआ है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। अगले दो से तीन दिन तक इसका असर भी देखने को मिल सकता है। इसलिए अगले 3 दिन तक तेज बारिश का अनुमान है।



Source link