दतिया शहर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के बीच एक वीडियो ने नगर में चर्चा तेज कर दी है। वीडियो में कुछ लोग राजगढ़ चौराहे पर भैरव मंदिर के पास फूड ट्रक खड़ा करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो किसी जागरूक नागरिक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
.
वीडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि फूड ट्रक खड़ा करने वालों का कहना है कि उन्हें यह परमिशन नगरपालिका अध्यक्ष के बेटे प्रशांत ढेंगुला ने दी है। हालांकि जब प्रशांत ढेंगुला से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने साफ कहा कि, “वीडियो मेरे संज्ञान में है। मैं अतिक्रमण के खिलाफ हूं और किसी भी तरह की परमिशन मैंने नहीं दी है।”
इधर, मामले पर नगर पालिका सीएमओ नागेंद्र गुर्जर ने कहा कि संबंधित फूड ट्रक जल्द ही वहां से हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी है और वह स्वयं निरीक्षण कर इसकी निगरानी भी कर रहे हैं। ऐसे में इस वायरल वीडियो ने अभियान की गंभीरता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।