वैभव सूर्यवंशी का हो टीम इंडिया में सेलेक्शन, पूर्व चीफ सेलेक्टर की डिमांड

वैभव सूर्यवंशी का हो टीम इंडिया में सेलेक्शन, पूर्व चीफ सेलेक्टर की डिमांड


Last Updated:

पूर्व चीफ सेलेक्टर के श्रीकांत, वैभव की बल्लेबाजी से काफी इंप्रेस नजर आए. श्रीकांत का कहना है कि अगर वो सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन होते, तो वो वैभव को अंतिम 16 में जरुर शामिल करते. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी क्…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी का हो टीम इंडिया में सेलेक्शन, पूर्व चीफ सेलेक्टर की डिमांडपूर्व सेलेक्टर की बीसीसीआई से डिमांड, वैभव सूर्यवंशी को करा जाए टीम में शामिल
नई दिल्ली. आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी के बैट से हुए धमाके को अभी तक कई पूर्व क्रिकेटर महसूस कर रहे है. टी-20 क्रिकेट में जिस अंदाज में वैभव ने अपने पहले सीजन में बल्लेबाजी की उसको जेहन में रखते हुए पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बीसीसीआई से बड़ी मांग कर दी. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को एशिया कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने की मांग की है.

1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत में बड़ा रोल निभाने वाले के श्रीकांत  का कहना है कि भारत को वैभव को मौका देने में देर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने सेलेक्टर्स से अपील की कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस युवा बल्लेबाज को अभी से टीम में शामिल किया जाए. वैभव हाल में भारतीय टीम के साथ अंजर -19 के इंग्लैंड दौरे पर गए थे जहां कई इंग्लिश एक्सपर्ट्स ने भी यहीं बात कही थी.

पूर्व चीफ सेलेक्टर की BCCI से मांग 

अपनी बेबाक बातों के लिे मशहूर पूर्व चीफ सेलेक्टर के श्रीकांत, वैभव की बल्लेबाजी से काफी इंप्रेस नजर आए. श्रीकांत का कहना है कि अगर वो सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन होते, तो वो वैभव को अंतिम 16 में जरुर शामिल करते. श्रीकांत ने एक यूट्यूब शो में कहा, ”क्रिकेट में आपको बोल्ड फैसले लेने चाहिए. उसे इंतजार मत कराओ. यह मत कहो कि अभी उसे मैच्योर होने दो. वह पहले से ही कमाल की मैच्योरिटी दिखा रहा है. उसकी शॉट मारने की क्षमता अलग ही स्तर की है. अगर मैं चयन समिति का चेयरमैन होता, तो उसे अंतिम 16 में जरूर शामिल करता. वैभव ने भी आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर अपना दावा और मजबूत किया है. राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 7 मैचों में 252 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा था.

ओपनिंग स्लॉट के लिए मारामारी 

एक अनार कई बिमार वाली कहावत भारतीय टीम पर फिट बैठ रही है क्योंकि टीम का चयन  मंगलवार, 19 अगस्त को होना है. टीम में जगह के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. खासकर ओपनिंग स्लॉट पर. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने आक्रामक खेल दिखाकर अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी दावेदार हैं. इसके अलावा आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन भी रेस में शामिल हैं. वहीं पूर्व चीफ सेलेक्टर ने वैभव सूर्यवंशी का नाम लेकर मामले को और पेंचीदा बना दिया है.

homecricket

वैभव सूर्यवंशी का हो टीम इंडिया में सेलेक्शन, पूर्व चीफ सेलेक्टर की डिमांड



Source link