शाजापुर में नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी निकली: बारिश के बीच भक्तों ने किया जगह-जगह स्वागत – shajapur (MP) News

शाजापुर में नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी निकली:  बारिश के बीच भक्तों ने किया जगह-जगह स्वागत – shajapur (MP) News


शाजापुर में भादो माह के सोमवार को नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई। शाम 5 बजे गिरासिया घाट स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से सवारी का शुभारंभ हुआ।

.

सवारी हाट मैदान, महूपुरा रपट, रेलवे स्टेशन, आदर्श कॉलोनी, एबी रोड होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरी। नगर में जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए थे। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर महादेव का पूजन किया। श्रद्धालु डीजे और बैंड की भक्तिमय धुनों पर नृत्य करते रहे।

सवारी में कई आकर्षक झांकियां शामिल थीं। कारागार से निकले भगवान श्री कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। आदिवासी कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर सवारी की शोभा बढ़ाई।

सवारी के दौरान एक खास संयोग भी देखने को मिला। लंबे समय से सूखे मौसम के बाद जैसे ही सवारी शुरू हुई, आसमान से बूंदें बरसने लगीं। बारिश ने भक्तों का उत्साह बढ़ा दिया। लोगों को गर्मी से भी राहत मिली।

देर रात मंदिर पहुंचने पर महादेव की आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। सावन के बाद भादो मास में भी नगरवासियों को महादेव का आशीर्वाद मिला।

देखिए तस्वीरें



Source link