Last Updated:
Asia Cup Squad: भारतीय सिलेक्टर्स जब मंगलवार को एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनेंगे तो उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को फिट करने का होगा.

आईपीएल के चलते भारतीय टी-20 सेटअप इतना मजबूत है कि कि एक अनार सौ बीमार वाली हालात हो चुकी है. कम से कम 30 खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में आने के लिए तैयार हैं और एक पोजिशन के लिए तीन से चार विकल्प उपलब्ध हैं.
शुभमन को टीम में शामिल करने का मतलब रिंकू सिंह को बाहर करना भी हो सकता है. इस बड़े हिटर ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के दौर में कोलकाता नाइटराइडर्स या भारत के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.
बैटिंग ऑर्डर में टॉप तीन पोजिशन के लिए छह दावेदार हैं. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा की प्लेइंग इलेवन में जगह तय मानी जा रही है, लेकिन शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन (आईपीएल सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप विजेता) भी दावेदारी ठोक रहे हैं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें