रतलाम शहर में सब्जी विक्रेता महिला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। मथुरी निवासी ज्योति भूरिया सोमवार को बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर घर लौट रही थीं। रास्ते में सब्जी खरीदते समय वे रुपए से भरा बैग दुकान पर भूल गईं। सब्जी विक्रेता जमीला (64) ने बैग देखकर
.
थाने पहुंचकर महिला ने सौंपा बैग
जमीला पति पीर मोहम्मद उमस, निवासी कुंजड़ों का वास ने रुपए से भरा बैग मिलने की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बैग को सीधे थाने में जमा कराया और पूरा वाक्या बताया।
पुलिस की मौजदूगी में सब्जी विक्रेता महिला को रुपए लौटाते हुए।
पुलिस ने मालिक तक पहुंचाया बैग
सब इंस्पेक्टर प्रवीण वास्कले और एएसआई छोटेलाल यादव ने बैग में मिले दस्तावेजों से मालिक का पता लगाया। इसके बाद महिला को थाने बुलाकर उनका बैग सुरक्षित लौटा दिया गया।
ईमानदारी की सराहना
पुलिस अधिकारियों ने सब्जी विक्रेता जमीला की ईमानदारी और सजगता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं।