समता एक्सप्रेस में लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार: बैतूल आरपीएफ ने आरोपियों लूटे गए रुपए भी बरामद किए – Betul News

समता एक्सप्रेस में लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार:  बैतूल आरपीएफ ने आरोपियों लूटे गए रुपए भी बरामद किए – Betul News



बैतूल में समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्री से लूट का मामला सामने आया है। आरपीएफ ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

.

बैतूल आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर के अनुसार, समता एक्सप्रेस में चार लोगों ने यात्री कमलेश कुमार कुशवाहा से मारपीट कर रुपए छीन लिए। आरोपी डोड़रामोहर स्टेशन पर उतर गए थे।

सूचना मिलते ही आरपीएफ ने कार्रवाई शुरू की। डोड़रामोहर स्टेशन के पॉइंट्समैन को संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया। पुलिस चौकी भौरा, आरपीएफ घोड़ाडोंगरी, सीआईबी आमला और जिला पुलिस की टीम स्टेशन पर पहुंची।

घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में नागपुर के रज्जन प्रजापति (19), कामठी के अजय भारती (33), नागपुर के मोहम्मद यूनिस (22) और कामठी के अमन साहनी (21) शामिल हैं। आरोपियों से लूटे गए 1200 रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

जीआरपी थाना इटारसी में यात्री की शिकायत पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी आमला को स्थानांतरित कर दिया गया है।



Source link