सल्फास की गोली खाकर किसान ने की आत्महत्या – Chhatarpur (MP) News

सल्फास की गोली खाकर किसान ने की आत्महत्या – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर | टपरियन गांव में शनिवार शाम एक किसान ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम बद्री अहिरवार था। उम्र 47 साल थी। परिजन को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां करीब 20 मिनट तक इलाज चला, लेकिन जान नहीं

.

बद्री ने दो दिन पहले ही बाजार से गेहूं में डालने के लिए सल्फास की गोलियां खरीदी थीं। शनिवार शाम वही जहरीली दवा खा ली। इसके बाद उसे उल्टियां होने लगीं। मृतक के भतीजे पुष्पेंद्र ने बताया कि चाचा ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण किसी को नहीं पता। रविवार दोपहर पुलिस ने पंचनामा तैयार किया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link