सागर में 10.28 ग्राम एमडी ड्रग के साथ आरोपी गिरफ्तार: शिवपुरी से ट्रेन में आया था सागर; ड्रग बेचने की फिराक में खड़ा था – Sagar News

सागर में 10.28 ग्राम एमडी ड्रग के साथ आरोपी गिरफ्तार:  शिवपुरी से ट्रेन में आया था सागर; ड्रग बेचने की फिराक में खड़ा था – Sagar News


सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने एमडी ड्रग की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10.28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 27 हजार रुपए है। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ एनडी

.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

मोतीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमावनी कचरा प्लांट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की तैयारी में खड़ा है। इसके बाद थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। कचरा प्लांट के पास पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

तलाशी में मिला एमडी ड्रग

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम परमलाल पिता पहलवान सिंह गौर (29), निवासी जवाहर कॉलोनी, शिवपुरी बताया। उसकी तलाशी लेने पर 10.28 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

ट्रेन से लेकर आया था नशा, सागर में बेचने की थी योजना

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी यह मादक पदार्थ ट्रेन के जरिए शिवपुरी से सागर लाया था। वह यहां किसी को ड्रग सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वह ड्रग किसे देने आया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

मोतीनगर TI जसवंत सिंह राजपूत ने बताया

मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

QuoteImage



Source link