सारा की शादी में देरी.. क्या इसलिए बेटी से पहले बेटे की शादी कर रहे सचिन

सारा की शादी में देरी.. क्या इसलिए बेटी से पहले बेटे की शादी कर रहे सचिन


Last Updated:

Sara Tendulkar brother Arjun engagement news comes : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के सगाई की खबर इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. सबको ये जानना है आखिर बड़ी बहन से पहले क्यों उन्होंने सगाई की.

सारा की शादी में देरी.. क्या इसलिए बेटी से पहले बेटे की शादी कर रहे सचिनअर्जुन तेंदलकर के सगाई की खबर सामने आने के बाद से सारा को लेकर फैंस के अंदर उत्सुकता है
नई दिल्ली. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने सकते हैं. इस वक्त उनके सगाई की खबर हर जगह चर्चा में है. जानकारी के मुताबिक परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उनकी सगाई की रस्म हुई थी. मुंबई के एक बड़े व्यापारी परिवार की सानिया चंडोक के साथ अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हुई है. हालांकि अब तक दोनों परिवार की तरफ से इसको लेकर कुछ नहीं भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है.

सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर सचिन ने बड़ी बेटी से पहले बेटे की सगाई क्यों की. कुछ लोग इसे लेकर अजीबोगरीब तर्क दे रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के दो बच्चे हैं. पहली संतान सारा तेंदुलकर और दूसरी संतान अर्जुन तेंदुलकर. सारा तेंदुलकर की उम्र 27 साल है और अर्जुन तेंदुलकर 25 साल के है. सारा से अर्जुन दो साल छोटा है. भारतीय परिवारों में अक्सर लड़कियों की शादी पहले कर दी जाती है.

सारा तेंदुलकर का सानिया चंडोक के साथ पुरानी वीडियो हो रहा वायरल
सचिन तेंदुलकर के परिवार में सारा तेंदुलकर से पहले अर्जुन तेंदुलकर की शादी होने की खबर है. 25 साल की उम्र में ही उन्होंने सगाई कर ली है. वह अपने क्रिकेट करियर के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है. अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह अभी तक उन्होंने क्रिकेट में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की है. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है और रणजी में गोवा की टीम का हिस्सा है.

सारा से पहले अर्जुन तेंदुलकर की सगाई को लेकर फैंस में अलग-अलग राय हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि अभी शादी क्यों, करियर पर ध्यान देना चाहिए. वहीं कुछ लोग सारा से पहले अर्जुन की शादी को लेकर नए तर्क दे रहे हैं. कुछ लोग सारा तेंदुलकर और टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के रिश्ते की अफवाह पर भरोसा कर रहे हैं. उनका मानना है कि सारा की शादी में देरी के पीछे ये वजह हो सकती है. वहीं, कुछ का कहना है कि सारा तेंदुलकर इस वक्त इंग्लैंड में मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी शादी में देरी की ये वजह भी हो सकती है.

गिल और सारा के रिश्ते की अफवाह में कितनी सच्चाई

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच रिश्ते की अफवाह सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुई थी. दोनों के तरफ से पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों के लोकेशन एक जैसे होने के कारण उनके बीच कुछ होने की खबरें आई थीं. हाल ही में इंग्लैंड में हुए युवीकैन फाउंडेशन के कार्यक्रम में भी उनके बीच कुछ होने की खबरें आई थीं. सारा के मामले में गिल को रविंद्र जडेजा द्वारा छेड़ा भी गया था. हालांकि सारा से गिल दो साल छोटा है. दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कभी कुछ नहीं कहा है.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

सारा की शादी में देरी.. क्या इसलिए बेटी से पहले बेटे की शादी कर रहे सचिन



Source link