सिवनी में एमडी पाउडर की तस्करी में दो गिरफ्तार: नागपुर से लाया जा रहा था 70 हजार का नशीला पाउडर, बाइक और मोबाइल जब्त – Seoni News

सिवनी में एमडी पाउडर की तस्करी में दो गिरफ्तार:  नागपुर से लाया जा रहा था 70 हजार का नशीला पाउडर, बाइक और मोबाइल जब्त – Seoni News


एमडी पाउडर की तस्करी में दो गिरफ्तार

सिवनी पुलिस ने एमडी पाउडर की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के नागपुर से कुछ लोग नशीले पदार्थ की खेप लेकर सिवनी आ रहे हैं।

.

नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडेय ने आज दोपहर 2 बजे की पुलिस अधीक्षक शिमला प्रसाद के निर्देश पर गठित टीम ने नाकाबंदी के दौरान खैरीटेक के पास फॉरेस्ट बैरियर के नजदीक एक संदिग्ध को पकड़ा।

आरोपी की पहचान हर्षद उर्फ शनि पिता लखनलाल डहरवाल के रूप में हुई, जो खवासा का रहने वाला है। उसके पास से 7 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 70,000 रुपए है।

पूछताछ में हर्षद ने बताया कि यह पाउडर नागपुर के आशिफ पठान से लाया गया था। इसके बाद सिवनी पुलिस की टीम नागपुर गई और वहां थाना कपीलनगर पुलिस की मदद से शैडे नगर निवासी आशिफ पिता लालखां पठान को गिरफ्तार किया। आशिफ के खिलाफ नागपुर के पांच थानों में एमडी पाउडर समेत अन्य धाराओं में छह मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन और एक बाइक भी जब्त की है। एसडीओपी पूजा पांडे ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इस ऑपरेशन में कोतवाली सिवनी की टीम और नागपुर के थाना कपीलनगर की पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



Source link