सिवनी में जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार: धनोरा पुलिस ने 20 हजार रुपए और ताश के पत्ते किए जब्त – Seoni News

सिवनी में जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार:  धनोरा पुलिस ने 20 हजार रुपए और ताश के पत्ते किए जब्त – Seoni News



सिवनी में जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार

सिवनी के धनोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रात्रि के समय सुनवारा पास्कल स्कूल के सामने इमली के पेड़ के पास जुआ खेल रहे थे।

.

धनौरा थाना प्रभारी मनीष बंसोड़ ने सुबह जानकारी देते हुए बताया कि, सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस ने आरोपियों से 20 हजार रुपए नकद, 52 ताश के पत्ते और दो अधजली मोमबत्तियां जब्त की हैं।

सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में महेन्द्र उर्फ निम्मा (45), सुनील कुमार (30), राजेन्द्र (28), अमित (31) और नन्दकिशोर उर्फ कलुआ (26) शामिल हैं। सभी आरोपी सुनवारा चौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष बंसोड़ के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक कोमेन्द्र गौतम, बलीराम खरे, आरक्षक केशु सरयाम, सत्येन्द्र प्रजापति सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।



Source link