हर साल खेत से निकलेगा 8 लाख, बस मान लें 9वीं पास इस किसान का टमाटर फार्मूला

हर साल खेत से निकलेगा 8 लाख, बस मान लें 9वीं पास इस किसान का टमाटर फार्मूला


Last Updated:

Tomato Farming Formula: सागर में एक किसान ने कमाल कर दिया है, मात्र एक एकड़ भूमि में टमाटर उगा कर हर साल 5 से 8 लाख का मुनाफा कमा रहा है. किसान 10 साल पहले एक प्रशिक्षण में शामिल होने से जिंदगी बदल गई

सागर :  सागर में एक किसान ने कमाल कर दिया है, मात्र एक एकड़ भूमि में टमाटर उगा कर हर साल 5 लाख का मुनाफा कमा रहा है. किसान 10 साल पहले एक प्रशिक्षण में शामिल होने से जिंदगी बदल गई है.  किसान का कहना है कि जैविक खेती करने की वजह से लागत कम और मुनाफा ज्यादा हो रहा है. यह सब नौवीं पास किसान ने किया है.

खुरई ब्लॉक में आने वाले तोड़ा काछी के किसान छोटेलाल कुशवाहा बताते हैं कि 10 साल पहले उन्हें अखबार के माध्यम से सागर में एक प्रशिक्षण होने की जानकारी मिली. यह प्रशिक्षण जैविक खेती की विशेषज्ञ आकाश चौरसिया के फार्म हाउस पर होना था यहां पर 3 दिन के प्रशिक्षण के लिए मैं आ गया और जैविक खेती का तरीका सीखा.

खेत में गोबर की खाद चुनाव

मेरे पास केवल 2 एकड़ जमीन है जिसमें एक एकड़ खेती को पहले हमने प्राकृतिक और जैविक तरीके से करने का विचार बनाया. और फिर काम शुरू किया खेत में गोबर की खाद चुनाव पाउडर नीम पाउडर डालकर मिट्टी का ट्रीटमेंट किया और जैविक खेती की शुरुआत की शुरुआत के एक-दो साल तो फायदा नहीं हुआ लेकिन इसके बाद मिट्टी से बंपर पैदावार मिलने लगी अब लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है.

यूरिया डीएपी जैसे खाद की जरूरत नहीं

जैविक खेती करने से यूरिया डीएपी जैसे खाद की जरूरत हमें नहीं पड़ती है. वहीं इल्ली या अन्य बीमारियों का प्रकोप होता है तो उसके लिए पेस्टिसाइड भी नहीं चाहिए होता हम खुद कृत्रिम रूप से जैविक कीटनाशक तैयार करते हैं जिससे फसल उगाने में कोई भी लागत नहीं आती है.

हमारे पास दो एकड़ जगह है जिसमें पूरी जमीन पर जैविक खेती कर रहे हैं. इसमें एक एकड़ पर टमाटर की खेती करते हैं पर एक एकड़ की फसल से ही 5 लाख का मुनाफा कमा लेते हैं कभी-कभी 7 से 8 लाख भी हो जाता है क्योंकि इसमें क्वालिटी अच्छी होने की वजह से यह आम टमाटरों से महंगा बिकता है साथ ही इसकी उपज भी सामान्य फसल की तुलना में दो गुनी होती है. बाकी की एक एकड़ जगह में बैगन शिमला मिर्च कड़ी लौकी जैसी सब्जियां भी उगाते हैं.

homeagriculture

हर साल खेत से निकलेगा 8 लाख, बस मान लें 9वीं पास इस किसान का टमाटर फार्मूला



Source link