होटल में युवक ने पार्टी के बहाने लिया रूम: अगले दिन फांसी पर लटका मिला, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल – Dhar News

होटल में युवक ने पार्टी के बहाने लिया रूम:  अगले दिन फांसी पर लटका मिला, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल – Dhar News


धार के देवी जी रोड स्थित एक होटल में 20 वर्षीय युवक ऋषि परमार ने फांसी लगाकर जान दे दी। शनिवार शाम को युवक ने पार्टी करने के बहाने होटल में रूम लिया था।

.

रविवार को होटल के सफाई कर्मचारी ने कमरे की सफाई के लिए आवाज दी। युवक ने दरवाजा नहीं खोला। दोपहर में फिर प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने धक्का देकर खोला रूम

पुलिस ने जब धक्का देकर कमरा खोला तो युवक फंदे पर लटका मिला। शनिगली निवासी ऋषि के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जल्द ही परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। युवक ने होटल में पार्टी करने की बात कही थी, लेकिन कोई पार्टी नहीं हुई। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।



Source link