इस बार एशिया को टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के आधिकारिक मीडिया राइट होल्डर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने मैच के दौरान एड चलाने वालों के लिए विज्ञापन कार्ड दर जारी किया है. इसके अनुसार भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीवी पर 10 सेकंड का विज्ञापन 16 लाख रुपये का होगा.
टीवी पर एड का पैकेज
• एसोसिएट स्पॉन्सरशिप: ₹13 करोड़
सोनी LIV पर डिजिटल डील्स
• को-प्रेजेंटिंग और हाइलाइट्स पार्टनर: ₹30 करोड़ प्रत्येक
को-पावर्ड-बाय पैकेज: ₹18 करोड़
विज्ञापन दरें फॉर्मेट के अनुसार
• मिड-रोल्स: ₹225 (भारत मैचों के लिए ₹400; भारत-पाकिस्तान के लिए ₹600)
एशिया कप 2025 के मैच 9 से 28 सितंबर के बीच खेले जाएंगे. दुबई और अबू धाबी में आठ टीमों के बीच 19 मैच खेले जाएंगे. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच की मेजबानी करेगा. भारत का एशिया कप 2025 का पहला ग्रुप ए मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भी दुबई में 10 सितंबर को खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच ओमान के खिलाफ अबू धाबी में 19 सितंबर को खेला जाएगा.
एक सुपर फोर मैच (22 सितंबर को A2 और B1 के बीच) भी अबू धाबी में होगा, जबकि बाकी पांच सुपर फोर मैच और फाइनल (28 सितंबर को) दुबई में खेले जाएंगे. ग्रुप बी के छह में से पांच और ग्रुप ए के दो मैच (यूएई बनाम ओमान और भारत बनाम ओमान) अबू धाबी में होंगे.
एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है. श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी का हिस्सा हैं. प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी.