15 दिन से लापता बुजुर्ग का कंकाल नदी से निकाला: पनागर की खिरहैनी नदी में नहाने गए थे हब्बी लाल, परिजनों ने कपड़ों से की पहचान – Jabalpur News

15 दिन से लापता बुजुर्ग का कंकाल नदी से निकाला:  पनागर की खिरहैनी नदी में नहाने गए थे हब्बी लाल, परिजनों ने कपड़ों से की पहचान – Jabalpur News


पनागर के खिरहैनी गांव से 30 जुलाई को लापता 63 वर्षीय हब्बीलाल का कंकाल खिरहैनी नदी से सोमवार को बरामद किया गया है। शव पूरी तरह से डीकंपोज हो गया था मछलियों और कीड़ों ने उसे खा लिया था।

.

हब्बीलाल परियट नदी की सहायक एक छोटी खिरहैनी नदी में नहाने गए थे और उसके बाद से ही गायब थे। परिजनों ने हब्बीलाल के गायब होने की रिपोर्ट पनागर थाने में दर्ज कराई थी।

कपड़ों से हो सकी शिनाख्त शव पूरी तरह से कंकाल में बदल गया था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस को पता चला कि हब्बीलाल कोल कुछ दिन से लापता है।

इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाया। कंकाल ने जो कपड़े पहन रखे थे उससे परिजनों ने हब्बीलाल को पहचान लिया। कंकाल को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है जिसकी जांंच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा लेकिन पुलिस यह मानकर चल रही है कि हब्बीलाल की मौत नहाते समय डूबने से हुई है।

एएसपी आनंद कलादगी ने बताया-

मृतक का नाम हब्बीलाल कोल है। वह 30 जुलाई को परियट नदी पर नहाने गया था और उसके बाद गायब हो गया था। आज उसका शव परियट नदी की सहायक नदी में मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

QuoteImage

कपड़ों से परिजनों ने हब्बीलाल की पहचान की है।

कपड़ों से परिजनों ने हब्बीलाल की पहचान की है।



Source link