ASIA CUP के लिए चुनी जा सकती है 17 सदस्यीय टीम चहेतों के चक्कर में बदलेगी गणित

ASIA CUP के लिए चुनी जा सकती है 17 सदस्यीय टीम चहेतों के चक्कर में बदलेगी गणित


नई दिल्ली. एशिया कप के लिए भारतीय टीम को लेकर, सभी खिलाड़ियों के बारे में, तमाम रिपोर्टों ने एक आम प्रशंसक के मन में उलझन और बढ़ा दी है. कुछ का दावा है कि जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि कुछ का दावा है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और खेलेंगे. कुछ का कहना है कि श्रेयस अय्यर को नहीं चुना जाएगा—और कुछ का दावा है कि उनका खेलना तय है. इन सबसे अलग सेलेक्टर्स की अपनी परेशानी है क्योंकि एशिया कप के 6 दिन के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है और उस सीरीज के लिए भी खिलाड़ियों को तैयार रखना है.

इन तमाम अटकलों पर विराम लगने वाला है क्योंकि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 19 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा करने वाली है. टीम के संभावित स्वरूप के आधार पर टीम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार हो सकती है.वैसे खबरें ये भी आ रही हैं कि एशिया कप के लिए जो स्क्वाड चुना जाएगा वो 17 लोगों का हो सकता है.

कंफर्म टिकट वाले खिलाड़ी

जैसे ट्रेन में रिजर्वेशन कराने जाइए तो वहां तीन कैटेगरी होती है कंफर्म,आरएसी और वेटिंग , ठीक वैसे ही टीम इंडिया के सेलेक्शन को तीन वर्गों में बांट सकते है. कंफर्म टिकट वाले खिलाड़ियों में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हर्निया की सर्जरी के बाद टीम की कमान संभालने के लिए फिट हैं और उनके साथ इस टीम के कुछ मुख्य खिलाड़ी संजू सैमसन,अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या भी होंगे. गेंदबाजी विभाग में, कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती के साथ मुख्य स्पिनरों में से एक हो सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल हो सकते हैं. ये मुख्य सदस्य पहले से ही भारतीय टीम को एक मज़बूत टीम बनाते हैं — एक ऐसी टीम जो आसानी से एशिया कप जीत सकती है.

RAC लिस्ट में शुभमन -यशस्वी

रिपोर्ट के अनुसार यशस्वी जायसवाल का नाम RAC लिस्ट में जरूर है पर उनकी टिकट कंफर्म होने के चांस ज्यादा है क्योंकि एशिया कप के तुरंत बाद टेस्ट सीरीज है अब चूँकि एशिया कप, दलीप ट्रॉफी और भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के बीच टर्नअराउंड टाइम कम है, इसलिए यह संभावना नहीं है कि टीम इनमें से किसी एक को चुनेगी. अगर ज़रूरत पड़ी, और किसी सलामी बल्लेबाज़ को बदलना पड़ा, तो शायद तिलक वर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. RAC लिस्ट में तेज गेंदबाजों के कई नाम हैं पर उनकी टिकट कंफर्म होने के चांस कम है.

वेटिंग लिस्ट से कंफर्म टिकट

ज़्यादातर रिपोर्टों में श्रेयस के बाहर होने की बात कही गई है लेकिन कुछ ने इसके उलट दावा किया है. आईपीएल के पिछले दो सीज़न में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन और उनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए, उनका टीम में होना ज़रूरी है. वह अंतिम एकादश में हों या न हों, लेकिन टीम में जगह ज़रूर मिलनी चाहिए. कोच गौतम गंभीर अपनी टीम में ऑलराउंडरों की भरमार पसंद करते हैं, इसलिए शिवम दुबे को दूसरे तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है। वाशिंगटन सुंदर स्पिन विकल्प के रूप में आते हैं, जो यूएई में कमाल कर सकते हैं। दरअसल, बुमराह, अर्शदीप, पांड्या, कुलदीप और अक्षर के साथ वाशी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.

एशिया कप 2025 के लिए संभावित 17 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे. शुभमन गिल,नितिश रेड्डी



Source link