ASIA CUP में पाकिस्तान का हारना फिर तय, चोकर खिलाड़ी का फिर हुआ चयन

ASIA CUP में पाकिस्तान का हारना फिर तय, चोकर खिलाड़ी का फिर हुआ चयन


Last Updated:

14 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें एक ऐसा नाम है जिसको पढ़कर भारतीय टीम और भारतीय फैंस बहुत खुश होंगे. ये नाम हैं मोहम्मद नवाज का. बाएं हाथ से स्पिन ग…और पढ़ें

ASIA CUP में पाकिस्तान का हारना फिर तय, चोकर खिलाड़ी का फिर हुआ चयनएशिया कप के लिए चुनी हई पाकिस्तान टीम में एक गेंदबाज जो जिताता है हिंदुस्तान को मैच
नई दिल्ली. एक तो करेला उस पर नीम चढ़ा वाली कहावत तो आपने सुनी होगी जो इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट पर बिल्कुल फिट बैठती है क्योंकि टीम ने पहले दो बड़े मैच विनर को बाहर का रास्ता दिखाया फिर एशिया कप के लिए जो टीम चुनी उसमें एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दे दी दो सिर्फ हिंदुस्तान को जिताने के लिए जाना जाता है. साल 2022-23 में पाकिस्तान दो बार टीम इंडिया से हारा और दोनों बार विलेन बना था ये गेंदबाज. इन दो मैचों की वजह से इस गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखाया दिया गया पर एक बार फिर वो वापसी करने में कामयाब हो गया है.

पाकिस्तान टीम के जेहन में अभी भी दुबई और मेलबर्न के वो अंतिम ओवर होंगे जब उन्होंने एक ऐसे गेंदबाज को गेंद सौंपी जिसने भारतीय टीम की जीत की स्क्रिप्ट लिख दी. भारत के खिलाफ दबाव होता है और इसको झेल पाना आसान नहीं होता ऐसे में एक बार फिर उसी गेंदबाज को टीम में चुनना जो दो बार मैच हारने का कारण बन चुका हो उसको टीम में रखना ही एक अलग सा दबाव बनाएगा. बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज का नाम है मोहम्मद नवाज .

पाकिस्तान ने चोकर का किया चयन 

2022 और 2023 के बीच में भारत और पाकिस्तान के दो ऐसे टी-20 मुकाबले हुए जिसमें अंतिम ओवर फेंकने का जिम्मा मोहम्मद नवाज को दिया गया और दोनों बार बाजी बहुत आराम से भारतीय टीम ने जीता. दुबई में अंतिम ओवर में 7 रन चाहिए था नवाज की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने छक्का लगा दिया और मेलबर्न में खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे गेंद फिर नवाज के हाथ में थी और फिर बाजी विराट और आर अश्विन जिता ले गए. पाकिस्तान को लगातार दो मैच हरवाने वाले नवाज उसके बाद टीम से बाहर हो गए और दो साल के बाद वो टीम में वापस आए है जहां एक बार फिर भारतीय टीम सामने होगी अगर मैच हुआ तो.

पाकिस्तान टीम का पॉवर फेल! 

पिछले दो दशक से पाकिस्तान क्रिकेट का ग्राफ गिरा है पर इतना गिर जाएगा कि टीम देखकर सोचना पड़ेगा कि इस टीम में क्या वो दमखम है जो दबाव झेल ले तो शायद जवाब ना होगा. पाकिस्तान टीम का चयन PSL के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया गया पर इस टीम में जो खिलाड़ी है उनमें से शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रउफ, हसन अली और फकर जमां को छोड़कर किसी के पास भी भारत के खिलाफ 1 मैच खेलने से ज्यादा का अनुभव नहीं है यानि एक ऐसी टीम एशिया कप के लिए दुबई पहुंचेगी जिसमें ना तो बड़े नाम है और जो खिलाड़ी है वो टीम को जिताने के लिए कम हराने के लिए ज्यादा पहचान बनाए हुए हैं.

homecricket

ASIA CUP में पाकिस्तान का हारना फिर तय, चोकर खिलाड़ी का फिर हुआ चयन



Source link