Asia Cup squad Live: 2 नाम पर चल रही खींचतान, गिल को फिट करने की कवायद में उलझे सेलेक्टर

Asia Cup squad Live: 2 नाम पर चल रही खींचतान, गिल को फिट करने की कवायद में उलझे सेलेक्टर


Last Updated:

Asia Cup squad Live: अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान जल्द हो सकता है. इस बार टीम में कई बड़े फेरबदल दिख सकते हैं.

Asia Cup Live: 2 नाम पर खींचतान, गिल को फिट करने की कवायद में उलझे सेलेक्टर

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है.

Asia Cup squad Live: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है. इस बार टीम में कई बड़े फेरबदल दिख सकते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें टीम इंडिया हिस्सा लेगी. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहने की संभावना है. टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम में एंट्री कराए जाने की चर्चा है.

भारत एशिया कप 2025 का मेजबान है. हालांकि, यह टूर्नामेंट भारत की बजाय यूएई में खेला जाएगा. इसकी एक वजह भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव है. भारत में एक वर्ग ऐसा है जो नहीं चाहता कि टीम इंडिया पाकिस्तान से मैच खेले या पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आए. बीसीसीआई ने इसका बीच का रास्ता निकाला है, जिसमें पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी. हालांकि, अभी तक भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ना होने का कोई कारण नहीं दिखता. शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होगा.

homecricket

Asia Cup Live: 2 नाम पर खींचतान, गिल को फिट करने की कवायद में उलझे सेलेक्टर



Source link