Last Updated:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और बोर्ड के एंटी-डोपिंग सलाहकार वेसे पेस ( Vece Paes) के निधन पर शोक व्यक्त किया.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और बोर्ड के एंटी-डोपिंग सलाहकार वेसे पेस ( Vece Paes) के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका 14 अगस्त को पार्किंसन रोग के उन्नत चरण से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया.
पेस ने भारतीय खेलों के साथ लंबे समय तक कई भूमिकाएं निभाईं, भारतीय हॉकी टीम में मिडफील्डर थे. पेस ने फुटबॉल, क्रिकेट और रग्बी जैसे कई खेल खेले और 1996 से 2002 तक भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन के अध्यक्ष के रूप में सेवा की. पेस अक्टूबर 2010 से मार्च 2018 तक BCCI के साथ एंटी-डोपिंग और आयु सत्यापन सलाहकार के रूप में जुड़े रहे.
𝗧𝗵𝗲 𝗕𝗖𝗖𝗜 𝗺𝗼𝘂𝗿𝗻𝘀 𝘁𝗵𝗲 𝗽𝗮𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗼𝗳 𝗗𝗿. 𝗩𝗲𝗰𝗲 𝗣𝗮𝗲𝘀
Former Olympic medalist & sports medicine expert, Dr. Paes served as BCCI’s Anti-Doping & Age Verification Consultant from 2010–2018, introducing educational programmes that strengthened clean sport… pic.twitter.com/2sAL9l2D38