BCCI ने व्यक्त किया शोक, बोर्ड से जुड़े खास शख्स का 3 दिन पहले हुआ था निधन

BCCI ने व्यक्त किया शोक, बोर्ड से जुड़े खास शख्स का 3 दिन पहले हुआ था निधन


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और बोर्ड के एंटी-डोपिंग सलाहकार वेसे पेस ( Vece Paes) के निधन पर शोक व्यक्त किया.

BCCI ने व्यक्त किया शोक, बोर्ड से जुड़े खास शख्स का 3 दिन पहले हुआ था निधनvece paes
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और बोर्ड के एंटी-डोपिंग सलाहकार वेसे पेस ( Vece Paes) के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका 14 अगस्त को पार्किंसन रोग के उन्नत चरण से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया.

पेस ने भारतीय खेलों के साथ लंबे समय तक कई भूमिकाएं निभाईं, भारतीय हॉकी टीम में मिडफील्डर थे. पेस ने फुटबॉल, क्रिकेट और रग्बी जैसे कई खेल खेले और 1996 से 2002 तक भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन के अध्यक्ष के रूप में सेवा की. पेस अक्टूबर 2010 से मार्च 2018 तक BCCI के साथ एंटी-डोपिंग और आयु सत्यापन सलाहकार के रूप में जुड़े रहे.





Source link