Bhopal News: इस फेमस ढाबे के खाने में रेंग रहा था कीड़ा, कस्टमर ने बनाया Video, फूड डिपार्टमेंट से शिकायत

Bhopal News: इस फेमस ढाबे के खाने में रेंग रहा था कीड़ा, कस्टमर ने बनाया Video, फूड डिपार्टमेंट से शिकायत


Last Updated:

Bhopal News: भोपाल के एक बड़े और प्रसिद्ध ढाबे के खाने में कीड़ा रेंगने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. जानें सब…

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक प्रतिष्ठित ढाबे के खिलाफ शिकायत का मामला सामने आया है. फूड डिपार्टमेंट में की गई शिकायत के अनुसार, नर्मदापुरम रोड स्थित वृंदावन ढाबा में अर्जुन कुशवाहा नामक युवक अपने दोस्तों के साथ शनिवार रात खाना खाने के लिए पहुंचा था. इस दौरान जब युवक ने खाने से पहले सलाद का आर्डर दिया तो सलाद में इल्ली रेंगती नजर आई. युवक ने तुरंत मोबाइल से वीडियो बना लिया. साथ ही ढाबा प्रबंधन पर गैरजिम्मेदाराना जवाब का आरोप भी लगाया.

युवक का दावा है कि उसने ढाबा प्रबंधन से सलाद में इल्ली निकालने की शिकायत की. लेकिन, ढाबा के मैनेजर व अन्य स्टाफ ने युवक से कहा कि ‘आपको जो करना है कर लो’. इसके बाद सलाद से निकली इल्ली को टिशू पेपर पर रखकर ढाबा के बाहर भी वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया के माध्यम से खाद्य विभाग में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें वृंदावन ढाबा शहर के प्रतिष्ठित ढाबे में से एक है, जहां बड़ी संख्या में लोग खाने के लिए पहुंचते हैं.

हमें तो कुछ नहीं मिला….
वहीं, दूसरी ओर इस पूरे मामले में वृंदावन ढाबा प्रबंधन का कहना है कि शनिवार रात कुछ लोग हमारे ढाबे में भोजन के लिए आए थे. उन्होंने हमसे सलाद में इल्ली निकलने की शिकायत की, जिसमें चेक करने पर हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला. प्रबंधन ने ये भी कहा, हमने अपनी तरफ से हर संभव सहयोग करने की कोशिश की मगर वह वीडियो बनाकर वहां से चले गए.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Bhopal News: इस फेमस ढाबे के खाने में रेंग रहा था कीड़ा, कस्टमर ने बनाया Video



Source link