Bhopal News: भोपाल में निकलीं लग्जरी सुपर कार, बाइक्स, सड़कें धुआं-धुआं, Video कर देगा दंग

Bhopal News: भोपाल में निकलीं लग्जरी सुपर कार, बाइक्स, सड़कें धुआं-धुआं, Video कर देगा दंग


Last Updated:

Bhopal Super Cars Bikes Rally: भोपाल में सुपर कार और सुपर बाइक्स की रैली हुई, जिसमें बीएमडब्ल्यू, यामाहा, निंजा जैसी बाइक्स और मर्सिडीज एएमजी, पोर्शे, फोर्ड मस्टैंग जैसी कारें शामिल थीं. देखें Video

Bhopal News: भोपाल में निकलीं लग्जरी सुपर कार, बाइक्स, सड़कें धुआं-धुआं, Videoभोपाल में सुपरकार्स और सुपरबाइक्स का क्रेज देखने को मिला.
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर लग्जरी सुपर कार और सुपर बाइक्स की झलक देखने को मिली. 15 अगस्त पर सुपर कार और सुपर बाइक्स की रैली दोपहर 1 बजे से जहांनुमा रिट्रीट से शुरू होकर शहर के अलग-अलग कोने से होते हुए शाम के समय मीनल वाकिंग स्ट्रीट पर पहुंची. इस दौरान शहर भर में लोग इस रैली को देखते रह गए.

रैली इंडिपेंडेंस इग्निशन 2025 के नाम से सैर सपाटा स्थित जहांनुमा रिट्रीट से होते हुए मिनाल रेजिडेंसी स्थित वॉकिंग स्ट्रीट पर पहुंची. यहां सबसे पहले सुपर बाइक्स के साथ ही भोपाल स्टंट स्कूल द्वारा फ्री स्टाइल रोड स्टंट शो के तहत स्टंट किए गए. इस दौरान बीएमडब्ल्यू, यामाहा और निंजा से स्टंट करते हुए राइडर्स ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. हाई परफार्मेंस सुपर कार और सुपर बाइक्स की मौजूदगी में एक अनोखा मोटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल यहां देखा गया.

लोकल 18 से बात करते हुए भोपाल सुपर कार क्लब के फाउंडर डोनाल्ड जेम्स ने कहा, हमने इस क्लब की शुरुआत साल 2022 में की थी. इसे हमने 15 अगस्त के दिन ही शुरू किया था. आज हमारे क्लब को 3 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में हमने जहांनुमा रिट्रीट से एक बार फिर इस रैली की शुरुआत की, जिसमें हमारा रूट लिंक रोड होते हुए चेतक ब्रिज से सीधे यहां पहुंचे हैं. जेम्स ने कहा, हम हमेशा से सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी के साथ ही इस तरह के आयोजन करते हैं.

पूरे शहर से बाइकर्स आए
सुपर बाइक लेकर आए मैजिशियन एड ने बताया कि बाइक और कार लवर्स को एक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां शहर भर से बड़ी संख्या में राइडर्स और ड्राइवर पहुंचे हैं. सुपर कार के संचालक रिकी अग्रवाल ने बताया, उन्होंने आज से 5 साल पहले अपनी सुपर कार को खरीदा था. हमेशा कार, बाइक चलाते समय अपनी और आसपास लोगों की सुरक्षा का ध्यान जरूर रखें, बाकी सारी मौज मस्ती इसके बाद होती रहती है.

कार्यक्रम में दिखी अनोखी कारें
इस कार्यक्रम में कर और बाइक के शौकीन लोगों के लिए अलग-अलग तरह की ढेर सारी विंटेज कार और सुपर कार व सुपरबाइक्स आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. इसमें मर्सिडीज एएमजी, बीएमडब्ल्यू, पोर्शे और फोर्ड मस्टैंग जैसी लक्जरी कारें शामिल रही. इन कारों की कीमत 2 करोड रुपए के करीब या उससे ज्यादा बताई गई.

कई सुपर बाइक्स भी शामिल
इस दौरान कावासाकी निंजा जेडएक्स-10R, सुजुकी हायाबूसा, बीएमडब्ल्यू एस 1000RR और कावासाकी Z900 जैसी कारों ने दर्शकों का मन अपनी और खिंचा. इस दौरान एमटीवी स्टंटमेनिया सीजन 1 के लीजेंड और प्रोफेशनल राइडर सय्यद आदिल काजमी ने कहा, पहली बार भोपाल में 15 अगस्त के मौके पर सभी मोटर स्पोर्ट्स मेंबर्स के साथ मिलकर फ्रीडम डे सेलिब्रेट किया है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Bhopal News: भोपाल में निकलीं लग्जरी सुपर कार, बाइक्स, सड़कें धुआं-धुआं, Video



Source link