Business Idea: पेट्रोल पंप खोलकर करें अंधाधुंध कमाई! जानें लाइसेंस के लिए कैसे और कहां करें अप्लाई? कितना होगा खर्च

Business Idea: पेट्रोल पंप खोलकर करें अंधाधुंध कमाई! जानें लाइसेंस के लिए कैसे और कहां करें अप्लाई? कितना होगा खर्च


Last Updated:

Petrol Pump Business Idea: अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप पेट्रोल पंप खोल सकते हैं. पेट्रोल पंप का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसके सक्सेस होने की पूरी गारंटी है. (रिपोर्ट:मोहन)

भारत में बिजनेस की संभावनाएं आसमान छू रही हैं. अगर आप में जुनून और मेहनत का जज्बा है तो ये बिजनेस आइडियाज आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. यदि आपके पास अधिक राशि है, तो आप पेट्रोल पंप का संचालन भी कर सकते हैं. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कम और अधिक खर्च लगता है.

how to take petrol pump license , how to open petrol pump , how to open petrol pump in city , investment in petrol pump business , profit in petrol pump , how much money need to open petrol pump , petrol pump income per day , petrol pump license cost , indian oil petrol pump dealership cost

यदि आप भी 20 लाख और उससे अधिक की राशि इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यह बिजनेस आप भी कर सकते हैं. यदि आप बिजनेस करने जा रहे हैं, तो आपको सबसे पहले लाइसेंस की जरूरत होती है.

लाइसेंस और आपको पूरा स्ट्रक्चर खड़ा करना होता है. जिसके लिए करीब 20 से 50 लाख रुपए का खर्चा आता है. आज हम आपको पेट्रोल संचालक के अनुसार बताने जा रहे हैं.

पेट्रोल पंप संचालक रूपेंद्र सिंह किर ने बताया कि पेट्रोल पंप का संचालन करने के लिए आपको लाइसेंस लेना जरूरी होता है. पेट्रोल पंप डालने के लिए आपको शहरी क्षेत्र में 800 से 1200 वर्ग मीटर और ग्रामीण इलाकों में 1200 से 1600 वर्ग मीटर जमीन होना चाहिए.

जमीन मुख्य मार्ग पर हो अच्छी यातायात वाली जगह पर होना चाहिए. इसके बाद आपको कक्षा दसवीं की मार्कशीट आवेदन फार्म जमीन के दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन करना होता है.

how to take petrol pump license , how to open petrol pump , how to open petrol pump in city , investment in petrol pump business , profit in petrol pump , how much money need to open petrol pump , petrol pump income per day , petrol pump license cost , indian oil petrol pump dealership cost

आपको ओएमसी की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है, लाइसेंस के आवेदन का सामान्य वर्ग के लिए ₹8000 शुल्क लगता है ST/SC के लिए ₹2000 जमा करने पड़ते हैं, जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन होता है. आपको डीलरशिप लेने के लिए इंडियन ऑयल भारतीय पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम, रिलायंस पेट्रोलियम से डीलरशिप लेना होती है.

how to take petrol pump license , how to open petrol pump , how to open petrol pump in city , investment in petrol pump business , profit in petrol pump , how much money need to open petrol pump , petrol pump income per day , petrol pump license cost , indian oil petrol pump dealership cost

ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए कम से कम 20 लाख रुपए की जरूरत होती है, जबकि शहरी क्षेत्र में 40 से 50 लाख रुपए तक का निवेश आम बात है. इसमें लाइसेंस टैंक डिस्पेंसरी और बुनियादी ढांचों की लागत शामिल है.

how to take petrol pump license , how to open petrol pump , how to open petrol pump in city , investment in petrol pump business , profit in petrol pump , how much money need to open petrol pump , petrol pump income per day , petrol pump license cost , indian oil petrol pump dealership cost

यदि आप भी पेट्रोल पंप डालने की इच्छा जता रहे हैं, तो आपकी जमीन हाईवे से लगी हुई होना चाहिए और जहां पर यातायात की पर्याप्त व्यवस्था हो. जिसके बाद आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा लाइसेंस मिलते ही आपको डीलरशिप लेना पड़ेगी उसके बाद पेट्रोल पंप का संचालन कर सकते हैं.

homebusiness

पेट्रोल पंप खोलकर करें अंधाधुंध कमाई! जानें लाइसेंस के लिए कहां करें अप्लाई



Source link