Last Updated:
5 Best Flowers For Balcony: अगर आप भी अपने बालकनी को महकाना चाहते हैं तो इन 5 सुंदर फूलों को लगा सकते हैं. खास बात यह है कि यह दिखने में भी खूबसूरत होते हैं.
यदि आप अपनी बालकनी को सुंदर बनाना चाहते हैं, तब आप अपनी बालकनी में यह पांच फूलों को लगा सकते हैं. जिससे आपकी बालकनी चमक उठेगी और घर भी महक उठेगा. बशर्तें आपको बालकनी में मिट्टी, खाद और पानी का पर्याप्त इंतजाम करना होगा.

बालकनी में गुलाब, गुड़हल बोगनविलिया, लिली और जूही जैसे फूलों को आसानी से उगाया जा सकता है. जहां छोटे से गमले या पॉट में यह फूल खिलखिला कर खिल उठते हैं और देखने में भी काफी सुंदर नजर आते हैं. जहां सुबह उठकर आप बालकनी में कुर्सी डाल चाय की चुस्की भी ले सकते हैं.

गुलाब का फूल बालकनी की शोभा बढ़ाने का काम करता है. गुलाब एक लोकप्रिय और आकर्षक फूल है. जिसे बालकनी में आसानी से उगाया जा सकता है. मार्केट में गुलाब के कई रंग उपलब्ध होते हैं, जिसमें लाल, गुलाबी, नीला गुलाब शामिल है.

बोगनबिलिया का फूल बालकनी के लिए सबसे बेहतर होता है. जो बालकनी को गार्डन का रूप देता है. यह फूल दीवारों और रेलिंग पर आसानी से आगे बढ़ता जाता है. इसके फूल कई रंगों के होते हैं. इसकी पत्तियां भी रंगीन फूलों की तरह दिखाई देती है.

इसी तरह गुड़हल का फूल भी काफी अच्छा दिखाई देता है, जो आसानी से बालकनी में उगाया जाया सकता है, गुड़हल के फूल भी कई रंगों में आते हैं. इतना ही नहीं मल्टीपल कलर के गुडहल फूल बालकनी की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं.

लिली का फूल खुशबू के मामले में सबसे बेहतर होता है. बालकनी में लिली का फूल लगाने से बालकनी महक उठती है. इन फूलों का आकार छोटा होता है, लेकिन देखने में काफी आकर्षक और सुगंध के मामले में नंबर वन पर होते हैं. इनके रंगों की भी कई वैरायटी आती हैं.

जूही का फूल भी खुशबू के लिए बालकनी में लगाया जा सकता है, यह फूल भी देखने में काफी सुंदर और आकर्षक होता है, जो लोगों का मन मोह लेता है. यह फूल शांति के लिए जाना जाता है जो सफेद रंग का होता है. इसे चमेली का फूल भी कहते हैं.