Ground Report: 20 हजार गड्ढों वाला हाईवे, खंडवा-हरदा-नर्मदापुरम रोड पर मौत के साए में सफर

Ground Report: 20 हजार गड्ढों वाला हाईवे, खंडवा-हरदा-नर्मदापुरम रोड पर मौत के साए में सफर


Last Updated:

Ground Report: मध्यप्रदेश का स्टेट हाईवे-15 (खंडवा-हरदा-नर्मदापुरम मार्ग) बदहाली की चरम स्थिति में है. इस हाईवे पर 20 हजार से ज्यादा गड्ढे हो चुके हैं. हालत यह है कि यहां से गुजरने वाले मौत के साए में सफर कर रह…और पढ़ें

20 हजार गड्ढों वाला हाईवे, खंडवा-हरदा-नर्मदापुरम रोड पर मौत के साए में सफरहरदा में बदहाल स्‍टेट हाईवे से लोग परेशान हैं.
हरदा. मध्यप्रदेश का स्टेट हाईवे-15 (खंडवा-हरदा-नर्मदापुरम मार्ग) पर 20 हजार से ज्यादा गड्ढे हो चुके हैं. हालत यह है कि 30 मिनट का सफर तय करने में डेढ़ घंटा लग रहा है. पिछले एक साल में यहां 20 बड़े हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क की मरम्मत डामर या सीमेंट से न कर पेवर ब्लॉक लगाकर की गई, जो बारिश में उखड़कर सड़क पर बिखर गए. ट्रक और कार चालक इसे बेहद खतरनाक बता रहे हैं. सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके ने कहा है कि वे इस मुद्दे पर अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं और जल्द सुधार होगा. स्टेट हाइवे की बदहाली एक्सपर्ट के रूप मे और पेचवर्क करने वाले पीडब्ल्यूडी के ईई के एन प्रजापति ने कहा य़ह मार्ग एमपीआरडीसी के अंतर्गत आता है और जो रिपेयर कार्य अभी किया गया है और टेंपरेरि है बारिश बाद कार्य किया जाएगा.

दरअसल, खंडवा, हरदा और नर्मदापुरम जिलों को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे-15 (लंबाई 190 किमी) इस समय बदहाली की मिसाल बन गया है. इस मार्ग पर 20 हजार से ज्यादा गड्ढे हो चुके हैं. स्थिति इतनी खराब है कि नया वाहन भी एक ही सफर में टूटने की कगार पर पहुंच जाता है.मार्ग से गुजर रहे हरदा जिले के छिपावड निवासी कार चालक मनीष बैरागी ने कहा खंडवा हरदा मार्ग की स्थिति बहुत बहुत खराब है,इमर्जेंसी में किसी पेशेंट को लेकर जाना पड़े तो बहुत परेशानी होती है. एमपीआरडीसी और पीडब्ल्यूडी ने अभी की मरम्मत को अस्थायी बताया है.
हादसे बढ़े, 12 मौतें दर्ज
पिछले एक साल में इस मार्ग पर 20 बड़े हादसे हुए हैं. इनमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वाहन चालकों का कहना है कि गड्ढों के कारण गाड़ियों पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.हरदा के रहने वाले युवा शुभम सिंह सूरमा ने कहा खंडवा से नर्मदापुरम तक पूरा रोड खराब हो रहा है.

पेवर ब्लॉक से हुई मरम्मत, उखड़ रहे टुकड़े
आम तौर पर सड़क मरम्मत में डामर या सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हरदा जिले में इस स्टेट हाईवे की मरम्मत पेवर ब्लॉक लगाकर की गई. अब ये ब्लॉक उखड़कर सड़क पर बिखर रहे हैं. एक्सपर्ट भी मानते हैं कि यह तरीका अस्थायी है और बारिश में टिकाऊ नहीं हो सकता.

यात्रियों और स्थानीय लोगों की परेशानी
प्रयागराज से महाराष्ट्र जा रहे ट्रक चालक मोहम्मद मुजम्मिल का कहना है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है और इसे फोरलेन होना चाहिए. कार चालक मनीष बैरागी ने कहा कि इमरजेंसी में मरीज को ले जाना बेहद मुश्किल है, 20 मिनट का सफर डेढ़ घंटे में पूरा होता है. हरदा के युवा शुभम सिंह सूरमा ने बताया कि पूरे मार्ग पर गड्ढों की भरमार है, पेवर ब्लॉक निकलकर गाड़ियों के लिए और खतरा बन रहे हैं.

सांसद ने दिलाया भरोसा, विभाग ने कहा अस्थायी इंतजाम
स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को पहले भी निर्देश दिए हैं और मार्ग को सुधारने की कोशिशें जारी हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री एन. प्रजापति का कहना है कि यह मार्ग एमपीआरडीसी के अधीन है और फिलहाल जो काम हुआ है वह अस्थायी है. बारिश के बाद स्थायी मरम्मत की जाएगी.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

20 हजार गड्ढों वाला हाईवे, खंडवा-हरदा-नर्मदापुरम रोड पर मौत के साए में सफर



Source link