MPCA का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज: केंद्रीय मंत्री सिंधिया होंगे शामिल; पूर्व क्रिकेटर गुलरेज अली, नरेंद्र बखतेरिया को मिलेगा अवॉर्ड – Indore News

MPCA का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज:  केंद्रीय मंत्री सिंधिया होंगे शामिल; पूर्व क्रिकेटर गुलरेज अली, नरेंद्र बखतेरिया को मिलेगा अवॉर्ड – Indore News



मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महानआर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। समारोह में सालभर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्

.

इसके अलावा पूर्व रणजी क्रिकेटर गुलरेज अली और नरेंद्र बखतेरिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। बता दें कि एमपीसीए के चुनाव 2 सितंबर को होने हैं। चुनाव से पहले नई कार्यकारिणी तय करने के लिए यह समारोह महत्वपूर्ण होगा। संगठन के सभी वरिष्ठ सदस्य नई कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा करेंगे।

एमपीसीए चुनाव में अगले तीन साल के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। होलकर स्टेडियम में होने वाली वार्षिक साधारण सभा की बैठक के बाद निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार पूरी नई कार्यकारिणी चुनी जाएगी, क्योंकि वर्तमान कार्यकारिणी अपने दो साल के कार्यकाल को पूरा कर चुकी है।

मंत्री सिंधिया एमपीसीए के अवॉर्ड समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद उज्जैन जाकर रात को वापस इंदौर लौटेंगे और इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान वह अपने कोर ग्रुप के साथ चर्चा करेंगे, जिससे मैनेजिंग कमेटी में किसे शामिल करना है, इसका पूरा रुपरेखा तैयार की जा सके और यदि कोई विरोध में उतरता है और चुनाव होता है, तो उस परिस्थिति से कैसे निपटना है, इन सभी विषयों पर विचार-विमर्श होगा।

यह है चुनावी कार्यक्रम

  • 28 अगस्त को एमपीसीए लिस्ट लगाएगा, जो चुनाव के लिए पात्र सदस्य होंगे।
  • 29 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र ले सकेंगे।
  • 30 अगस्त को सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे।
  • 31 अगस्त को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की जाएगी।
  • 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे स्क्रूटनी के बाद दावेदारों की लिस्ट लगाई जाएगी। इसके बाद नाम वापसी हो सकेगी।
  • 2 सितंबर को यदि एक पद पर एक से अधिक दावेदार हैं, तो एजीएम में वोटिंग और रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।



Source link