इंदौर में दो युवतियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है, विवाद हेलमेट को लेकर हुआ। जानकारी मिलने के बाद एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह ने मामले का संज्ञान लेने की बात कही है।
.
वीडियो परदेशीपुरा चौराहे का बताया जा रहा है। घटना स्थल पर दोनों युवतियां अलग-अलग वाहनों से पहुंचीं। एक युवती ने दूसरी से हेलमेट मांगा, जिस पर बहस और मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के बाल भी नोचे। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें अलग किया।
एडिशनल डीसीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो आम हो गए हैं। फिलहाल दोनों युवतियों की तरफ से कोई शिकायत थाने में नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है और यदि आरोपियों की पहचान होती है, तो प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।