Last Updated:
yashasvi jaiswal vs shubman gill : यशस्वी जायसवाल को एशिया कप की टीम में जगह नहीं दिया गया. वो शुभमन गिल से हर मामले में आगे हैं फिर भी चयनकर्ताओं ने नहीं चुना.

शुभमन गिल को एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में चयनकर्ताओँ ने ना सिर्फ जगह दी है बल्कि उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी. कमाल की बात यह है कि उनके बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी यशस्वी जायसवाल को इस टीम में नहीं चुना गया. अगर हम सिर्फ आंकड़ों पर बात करें तो शुभमन गिल किसी भी तरह से यशस्वी से आगे नजर नहीं आते. ना तो उन्होंने ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है और ना ही स्ट्राइक रेट ही उनसे बेहतर है. रन बनाने के मामले में भी यशस्वी जायसवाल आगे ही हैं.
Surya Kumar Yadav (C), Shubman Gill (VC), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Shivam Dube, Axar Patel, Jitesh Sharma (WK), Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Varun Chakaravarthy, Kuldeep Yadav, Sanju Samson (WK), Harshit Rana,…