ज्यादा रन, बेहतर स्ट्राइक रेट, शुभमन से आगे यशस्वी, फिर भी एशिया कप से बाहर

ज्यादा रन, बेहतर स्ट्राइक रेट, शुभमन से आगे यशस्वी, फिर भी एशिया कप से बाहर


Last Updated:

yashasvi jaiswal vs shubman gill : यशस्वी जायसवाल को एशिया कप की टीम में जगह नहीं दिया गया. वो शुभमन गिल से हर मामले में आगे हैं फिर भी चयनकर्ताओं ने नहीं चुना.

ज्यादा रन, बेहतर स्ट्राइक रेट, शुभमन से आगे यशस्वी, फिर भी एशिया कप से बाहरयशस्वी जायसवाल को एशिया कप में नहीं मिली जगह जबकि शुभमन गिल बने उप कप्तान
नई दिल्ली. एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली है. चयनकर्ताओं ने 19 अगस्त मंगलवार को मुंबई में हुई बैठक में 15 सदस्यीय टीम का सलेक्शन किया. मुख्य चयनकर्ता ने अजीत अगरकर के साथ इस मीटिंग में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई के अधिकारी मौजूद थे. मुख्य कोच गौतम गंभीर इस मीटिंग में मौजूद नहीं थे. टेस्ट के नए कप्तान शुभमन गिल को 1 साल के बाद टी20 टीम में जगह मिली जबकि यशस्वी जायसवाल को नहीं चुना गया.

शुभमन गिल को एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में चयनकर्ताओँ ने ना सिर्फ जगह दी है बल्कि उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी. कमाल की बात यह है कि उनके बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी यशस्वी जायसवाल को इस टीम में नहीं चुना गया. अगर हम सिर्फ आंकड़ों पर बात करें तो शुभमन गिल किसी भी तरह से यशस्वी से आगे नजर नहीं आते. ना तो उन्होंने ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है और ना ही स्ट्राइक रेट ही उनसे बेहतर है. रन बनाने के मामले में भी यशस्वी जायसवाल आगे ही हैं.



Source link