नर्मदापुरम में भादौ में पहली बार झमाझम तेज बारिश: सड़कों पर भरा पानी, गर्मी और उमस से मिली राहत; 38.40 इंच औसत बारिश दर्ज – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में भादौ में पहली बार झमाझम तेज बारिश:  सड़कों पर भरा पानी, गर्मी और उमस से मिली राहत; 38.40 इंच औसत बारिश दर्ज – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदापुरम में तेज बारिश जारी है।

नर्मदापुरम में लंबे इंतजार के बाद मंगलवार शाम नर्मदापुरम में झमाझम बारिश हुई। शाम 4:25 बजे शुरू हुई बारिश 20 मिनट तक तेज रही। थोड़ी देर रुकने के बाद फिर से बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला और मौसम में ठंडक घुल गई। लोगों को गर्मी और उमस से राहत

.

दोपहर बाद बदला मौसम

सुबह से धूप और साफ आसमान था। लेकिन 4 बजे के बाद अचानक मौसम बदला। काले बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश की संभावना जताई है।

12 दिन बाद तेज बरसात

इस साल जुलाई में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त की शुरुआत में करीब 12 दिनों तक बारिश नहीं हुई। 13 अगस्त से बीच-बीच में हल्की बारिश हो रही थी। सोमवार रात भी कुछ देर रिमझिम फुहारें गिरी थीं। मंगलवार को फिर से जुलाई जैसी तेज बारिश का दौर शुरू हो गया।

शाम तक जारी रही बारिश

तेज बारिश का सिलसिला शाम 5:30 बजे तक चलता रहा। लगातार बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और लोगों ने राहत की सांस ली।

गांधी प्रतिमा तिराहे के सामने सड़क पर पानी भरा जिले में 18 जून को मानसून ने दस्तक थी। जून से अबतक जिले में 38.40 इंच औसत बारिश हो चुकी है। जुलाई माह में ही औसतन 29 इंच से ज्यादा बारिश हुई। अगस्त में उम्मीद के मुताबिक अबतक कम बारिश हुई है। मंगलवार को करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। शहर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। जिससे शहर के जय स्तंभ चौक, गांधी प्रतिमा तिराहे के सामने सड़क पर पानी भरा गया।

देखिए तस्वीरें…

थाने के सामने नाली में कचरा फंसा होने से गंदा और बरसाती पानी सड़क पर आ गया।

थाने के सामने नाली में कचरा फंसा होने से गंदा और बरसाती पानी सड़क पर आ गया।

गांधी प्रतिमा तिराहे के पास पानी भरा गया।

गांधी प्रतिमा तिराहे के पास पानी भरा गया।



Source link