नाले में पलटी मजदूरों की पिकअप: चालक ने नाले में उतारी गाड़ी; दो दर्जन मजदूर थे सवार, ग्रामीणों ने बचाई जान – Harda News

नाले में पलटी मजदूरों की पिकअप:  चालक ने नाले में उतारी गाड़ी; दो दर्जन मजदूर थे सवार, ग्रामीणों ने बचाई जान – Harda News



हरदा में मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सिराली के मेघनाथ चौक के पास मजदूरों से भरी एक पिकअप उफनते नाले में पलट गई। पिकअप में नानी मकड़ाई से करीब दो दर्जन मजदूर सवार थे। ये सभी मजदूरी के लिए नांदेड़ महाराष्ट्र जा रहे थे।

.

लोगों ने बताया कि नशे में धुत चालक ने बाईपास लेने के चक्कर में नाले के ऊपर से गाड़ी उतार दी। नाले में अधिक पानी होने से पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। पिकअप में पुरुष और महिला मजदूर दोनों सवार थे। ग्रामीणों की तत्काल मदद से सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

कुछ मजदूरों को चोटें आईं। घायलों को उपचार के लिए सिराली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आर एस तिवारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पिकअप को नाले से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों की सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई। अगर वे समय पर नहीं पहुंचते तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी।



Source link