जनसुनवाई में पहुंचे नवेगांव के ग्रामीण।
बालाघाट जिले के लालबर्रा सोनेवानी कनवर्जेशन क्षेत्र से चार वनग्रामों को विस्थापित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शासन ने सभी वनग्राम वासियों के खाते में मुआवजा राशि भेज दी है। विस्थापित होने वाले वनग्राम नवेगांव के आदिवासी ग्रामीणों ने मंगलवार को क
.
जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे के नेतृत्व में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे।नवेगांव के 40 आदिवासी परिवार साल्हे ग्राम पंचायत के खैरगोंदी में बसना चाहते हैं। इन परिवारों का खैरगोंदी के लोगों से पुराना नाता है। उनकी खेती-बाड़ी भी खैरगोंदी में स्थित है।
ग्रामीणों को पर्याप्त जगह मिल सकेगी
जिला पंचायत सदस्य ठाकरे ने बताया कि खैरगोंदी में आबादी की जमीन कम है। उन्होंने सुझाव दिया कि पंचायत की घासमद भूमि को आबादी में बदला जाए। इससे सभी परिवारों को बसने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी। विस्थापित परिवार मिली मुआवजा राशि से अपने मकान बना सकेंगे। इस मांग को लेकर जनसुनवाई में सभी 40 परिवारों के प्रतिनिधि मौजूद थे।