बिजली चोरों की आफत: 1219 ने कबूला-मीटर में छेड़छाड़ की थी, इनसे 2.19 करोड़ रुपए वसूले – Bhopal News

बिजली चोरों की आफत:  1219 ने कबूला-मीटर में छेड़छाड़ की थी, इनसे 2.19 करोड़ रुपए वसूले – Bhopal News



भोपाल रीजन में 2 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं

.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भोपाल सहित 16 जिलों में अब तक 3 लाख 35 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। पुराने मीटर बदले जा रहे हैं और उपभोक्ताओं के घरों में नए स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा रहे हैं। इन पुराने मीटरों की जांच भी करवाई जा रही है।

भोपाल शहर में स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं के घरों से निकाले गए पुराने मीटरों की एनएबीएल लैब में करवाई गई चेकिंग के दौरान चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए। इन पुराने मीटरों में छेड़छाड़ यानी टेंपरिंग कर रेजिस्टेंस या अन्य 6 तरह की गड़बड़ी के 2 हजार 40 मामले दर्ज किए गए हैं।

गड़बड़ी करने वाले उपभोक्ताओं पर कंपनी द्वारा 4 करोड़ 19 लाख से अधिक की बिलिंग की गई है। इनमें से 1 हजार 219 मामलों में उपभोक्ताओं ने मीटर में गड़बड़ी की बात स्वीकार कर 2 करोड़ 19 लाख से अधिक की राशि कंपनी के खाते में जमा कराई। कंपनी के सिटी सर्किल के जनरल मैनेजर बीबीएस परिहार ने कहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान पुराने मीटरों की जांच और चेकिंग लगातार जारी रहेगी।

सबसे ज्यादा मामले उत्तर संभाग के पुराने मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने के सबसे ज्यादा मामले सिटी सर्किल के उत्तर संभाग में दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 70% मामले इन दो संभागों के दायरे में आने वाले पुराने शहर के इलाकों के हैं। दक्षिण संभाग, कोलार डिविजन में भी मामले दर्ज हुए हैं। पश्चिम संभाग में सबसे कम मामले बने।

त्योहारी सीजन में बदलेगा शटडाउन का शेड्यूल

गणेश उत्सव, नवरात्रि और दशहरे पर बाधित नहीं होगी शहर की बिजली आपूर्ति

बिजली कंपनी ने गणेशोत्सव और नवरात्रि के त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए मेंटेनेंस का शेड्यूल तैयार किया है। इन दोनों प्रमुख त्योहारों पर विशेष पूजा-पाठ, अनुष्ठान और चल समारोह के दिन शटडाउन नहीं होगा। जिन इलाकों में गणेश जी और दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, उनमें अन्य रहवासी इलाकों की तुलना में शटडाउन का शेड्यूल अलग रहेगा।

मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के सिटी सर्कल के जनरल मैनेजर बीबीएस परिहार ने बताया कि त्योहारों में बाजारों में आने वाली ग्राहकों की भीड़ और व्यापारियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल बनाया गया है। हमारी कोशिश रहेगी कि हर उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। यह भी प्रयास रहेगा कि कमर्शियल इलाकों में दुकानें खुलने से पहले बिजली के जरूरी काम पूरे कर लिए जाएं। गणेश उत्सव में अनंत चतुर्दशी के दिन और नवरात्रि में सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशहरे के दिन भी शटडाउन नहीं होगा।

आज 28 कॉलोनियों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अमले द्वारा मंगलवार को नए और पुराने शहर में कई जगह बिजली योजना से जुड़े काम किए जाएंगे। इस कारण 28 कॉलोनियों में 2 से 6 घंटे तक शटडाउन रहेगा।

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: चांदबाड़ी, शिव शक्ति नगर, प्रेम नगर।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: पृथ्वी कोर्ट यार्ड, लिबर्टी कॉलोनी, समरधा, चिनार कॉलोनी निकटतम क्षेत्र।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला, प्रेम कुंती, मनोहर डेयरी के आसपास, राम मंदिर, गुरुबख्श की तलैया।
  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक: मनीषा मार्केट, शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7 अरेरा कॉलोनी, अशोक सोसायटी, लाला लाजपत राय कॉलोनी, सरल ज्वाइंट केयर हॉस्पिटल ।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक: रेलवे कॉलोनी, विवेक अपार्टमेंट 1, 2, 3, अमलतास।



Source link