भिंड में एक युवक गोली चलाता हुआ दिखा।
भिंड के लहार क्षेत्र में अजनार मड़ोरी गांव के पास बीहड़ में खुलेआम अवैध हथियार से फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है। फायरिंग की जानकारी मिलते ही लहार पुलिस हरकत में आ गई है और वीडियो में नजर आ रहे युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
.
स्कूल के पीछे बीहड़ में युवक ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो करीब दो दिन पुराना है और मड़ोरी गांव के सरकारी स्कूल के पीछे बीहड़ का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक अवैध हथियार से गोली चलाता नजर आ रहा है।
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि उसके आसपास 2 से 3 युवक खड़े हैं, जो फायरिंग के दौरान उसकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं। गोली चलने की तेज आवाज और लोगों की बातें भी वीडियो में साफ सुनी जा सकती हैं।
फायरिंग का मकसद अब तक साफ नहीं
पुलिस के मुताबिक यह फायरिंग महज रोमांच के लिए की गई है या किसी और मंशा से, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि वीडियो की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में यह वीडियो मड़ोरी गांव का लग रहा है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस कर रही युवक की पहचान
फिलहाल पुलिस वीडियो में नजर आ रहे युवक और उसके साथियों की पहचान करने में जुटी है। बीहड़ क्षेत्र में इस तरह से फायरिंग किए जाने को लेकर पुलिस गंभीर है और अवैध हथियार के स्रोत की भी जांच की जा रही है। टीआई ने बताया कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और वीडियो में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।