भोपाल के बेस्ट क्लीन स्ट्रीट फूड प्वाइंट, जहां फैमिली संग लीजिए लजीज स्वाद

भोपाल के बेस्ट क्लीन स्ट्रीट फूड प्वाइंट, जहां फैमिली संग लीजिए लजीज स्वाद


Last Updated:

Bhopal Street Food: झीलों के शहर भोपाल में अगर आप भो फैमिली के साथ स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना चाहते हैं और पता नही कहां जाए तो फिक्र नॉट आज हम आपको भोपाल के डीबी मॉल के पास एक ऐसे फेमस फूड पॉइंट के बारे में बताएंगे जहां आप साफ-सफाई वाले माहौल में मुंबई से मालवा तक का स्वाद चख पाएंगे. 

Point

राजधानी भोपाल में अगर आप भी स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना चाहते पर उसके साथ ही साफ सफाई की भी टेंशन रही है तो आप डीबी मॉल से मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर पर कई तरह का स्वाद चख सकते हैं.

Street food

भोपाल के शौर्य स्मारक से कुछ ही दूरी पर बने 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर अपने लजीज़ स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है. जहां लोग परिवार संग यहां के फेमस फूड जैसे आलू-चाट और सेवपुरी का स्वाद चखने पहुंचते हैं. भोपाल के इस फेमस फूड पॉइंट पर हर शाम यहां लोगों की खूब भीड़ उमड़ती है.

food

झीलों के शहर भोपाल के 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर में रोज शाम होते ही लोग परिवारों के साथ यहां स्वाद का जायका लेने पहुंचते हैं. जहां आप बम्बई स्टाइल पाव भाजी से लेकर अपने सभी फेमस फूड तलाश सकते हैं. यह जगह खाने के शौकीनों का स्वर्ग माना जाता है. जहां हर फूड स्टॉल पर एक अनोखा स्वाद और चटपटी डिश का मजा मिलता है.

Food

अगर आप खाने के शौकीन हैं और हमेशा अच्छी जगहों की तलाश में रहते हैं तो 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर खास बन जाता है. यहां आप चाट और पावभाजी जैसे फेमस स्ट्रीट फूड के साथ ही गरमा गरम जलेबी और समोसे के स्वाद का भी आनंद ले सकते हैं.

food

अगर आपको मीठा खाना पसंद है तो इस फेमस हॉकर्स कॉर्नर में मिलने मावा बाटी आपको टेस्ट करनी बनती है. घी और खोए से बनी यह मिठी डिश यहां ₹30 रुपए प्लेट मिलती है. जिसकी मिठास का आनंद आप दोस्तों और परिवार संग ले सकते हैं.

food

भोपाल के 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर पर रोज हजारों स्वाद के दीवाने लोग पहुंचते हैं. जहां आप गोलगप्पे, छोले-टिक्की का साफ-सफाई में स्वाद ले सकते हैं. यहां के फास्ट फूड स्टाल भी खूब फेमस हैं, जो भोपाल के हर कोने से लोगों को आकर्षित करते हैं.

food

भोपाल का यह फेमस फूड पॉइंट सिर्फ खाने-पीने के लिए ही फेमस नही है. यहां बड़ी संख्या में लोग दोस्तों के साथ सुकून के पल बिताने भी इकट्ठा होते हैं. जहां आप दोस्तों के साथ बैठकर चाय और गपशप का देर रात तक मजा ले सकते हैं.

food

अब अगर आप एक भोपाली फूडी हैं और परिवार संग स्वादिष्ट और क्लीन स्ट्रीट फूड का मजा लेना चाहते हैं तो 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर आपके लिए एक अच्छी जगह हो सकती हैं. जहां आपको हर स्वाद चखने का ऑप्शन मिल जाएगा तो इंतजार किस बात का खाईये और खुश रहिए.

homemadhya-pradesh

भोपाल के बेस्ट क्लीन स्ट्रीट फूड प्वाइंट, जहां फैमिली संग लीजिए लजीज स्वाद



Source link