Last Updated:
Bhopal Street Food: झीलों के शहर भोपाल में अगर आप भो फैमिली के साथ स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना चाहते हैं और पता नही कहां जाए तो फिक्र नॉट आज हम आपको भोपाल के डीबी मॉल के पास एक ऐसे फेमस फूड पॉइंट के बारे में बताएंगे जहां आप साफ-सफाई वाले माहौल में मुंबई से मालवा तक का स्वाद चख पाएंगे.

राजधानी भोपाल में अगर आप भी स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना चाहते पर उसके साथ ही साफ सफाई की भी टेंशन रही है तो आप डीबी मॉल से मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर पर कई तरह का स्वाद चख सकते हैं.

भोपाल के शौर्य स्मारक से कुछ ही दूरी पर बने 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर अपने लजीज़ स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है. जहां लोग परिवार संग यहां के फेमस फूड जैसे आलू-चाट और सेवपुरी का स्वाद चखने पहुंचते हैं. भोपाल के इस फेमस फूड पॉइंट पर हर शाम यहां लोगों की खूब भीड़ उमड़ती है.

झीलों के शहर भोपाल के 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर में रोज शाम होते ही लोग परिवारों के साथ यहां स्वाद का जायका लेने पहुंचते हैं. जहां आप बम्बई स्टाइल पाव भाजी से लेकर अपने सभी फेमस फूड तलाश सकते हैं. यह जगह खाने के शौकीनों का स्वर्ग माना जाता है. जहां हर फूड स्टॉल पर एक अनोखा स्वाद और चटपटी डिश का मजा मिलता है.

अगर आप खाने के शौकीन हैं और हमेशा अच्छी जगहों की तलाश में रहते हैं तो 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर खास बन जाता है. यहां आप चाट और पावभाजी जैसे फेमस स्ट्रीट फूड के साथ ही गरमा गरम जलेबी और समोसे के स्वाद का भी आनंद ले सकते हैं.

अगर आपको मीठा खाना पसंद है तो इस फेमस हॉकर्स कॉर्नर में मिलने मावा बाटी आपको टेस्ट करनी बनती है. घी और खोए से बनी यह मिठी डिश यहां ₹30 रुपए प्लेट मिलती है. जिसकी मिठास का आनंद आप दोस्तों और परिवार संग ले सकते हैं.

भोपाल के 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर पर रोज हजारों स्वाद के दीवाने लोग पहुंचते हैं. जहां आप गोलगप्पे, छोले-टिक्की का साफ-सफाई में स्वाद ले सकते हैं. यहां के फास्ट फूड स्टाल भी खूब फेमस हैं, जो भोपाल के हर कोने से लोगों को आकर्षित करते हैं.

भोपाल का यह फेमस फूड पॉइंट सिर्फ खाने-पीने के लिए ही फेमस नही है. यहां बड़ी संख्या में लोग दोस्तों के साथ सुकून के पल बिताने भी इकट्ठा होते हैं. जहां आप दोस्तों के साथ बैठकर चाय और गपशप का देर रात तक मजा ले सकते हैं.

अब अगर आप एक भोपाली फूडी हैं और परिवार संग स्वादिष्ट और क्लीन स्ट्रीट फूड का मजा लेना चाहते हैं तो 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर आपके लिए एक अच्छी जगह हो सकती हैं. जहां आपको हर स्वाद चखने का ऑप्शन मिल जाएगा तो इंतजार किस बात का खाईये और खुश रहिए.