कोर्ट चौराहे पर कलेक्टर राजेश बाथम व एसपी अमित कुमार कमिश्नर अनिल भाना को निर्देशित करते हुए।
रतलाम की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था व अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार मंगलवार को सड़क पर उतरे। निगम व ट्रेफिक अधिकारियों को साथ लेकर ट्रेफिक व्यवस्था देखी। कलेक्टर व एसपी एक जगह अपनी गाड़ी से उतरे। बाकी चौराहों पर गाड़ी में बैठ-बैठे अधि
.
शहर के कोर्ट चौराहा, लोकेंद्र टॉकिज, गणेश देवरी, घांसबाजार, चौमुखीपुल समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर आ रही समस्याओं को देखने अधिकारी पहुंचे। कलेक्टर व एसपी के साथ नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना, एसडीएम प्रार्ची हरित, ट्रेफिक डीएसपी आनंद सोनी, स्टेशन रोड टीआई स्वराज डाबी के अलावा निगम के अधिकारी शामिल रहे।
कोर्ट चौराहे पर देखी व्यवस्था कलेक्टर व एसपी ने सबसे पहले कोर्ट चौराहे पर अपनी गाड़ी से उतर व्यवस्था देखी। यहां पर खान-पान की दुकानों के कारण रोज जाम की स्थिति हो रही है। कलेक्टर ने पार्किंग लाइन से बाहर गाड़ियां खड़ी करने पर दुकानदारों को नोटिस देने को कहा। साथ ही अतिक्रमण हटाने को भी कहा।
लोकेंद्र टॉकिज चौराहे पर गाड़ी में बैठे-बैठे कमिश्नर अनिल भाना को कार्रवाई करने को कहा।
नोटिस देकर कार्रवाई करो यहां से अधिकारी छत्रीपुल, नगर निगम तिराहा, जेल रोड होते हुए लोकेंद्र टॉकिज चौराहे पर पहुंचे। यहां पर दोनों अधिकारियों ने अपनी कार में बैठे निगम कमिश्नर व ट्रेफिक डीएसपी से समस्या जानी। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में पार्किंग लाइन है।
प्राइवेट बिल्डिंगों में बैंक संचालित हो रहा है। यहां पर आने वाले लोगों के कारण वाहन बाहर रोड तक खड़े रहते हैं। तब कलेक्टर ने कहा कि शहर में जितनी भी बिल्डिंग में बैंक समेत अन्य ऑफिस चल रहे है उनके नक्शे जांच कर देखे कि बिल्डिंगो में पार्किंग है या नहीं है। नहीं है तो नोटिस देकर इन पर कार्रवाई करो। अतिक्रमण भी हटाओ।
माणकचौक क्षेत्र पहुंचे यहां से अधिकारी शहर सराय, धानमंडी होते हुए गणेश देवरी के आगे पहुंचे। पुराना मार्केट होने की वजह से अधिकारी यहां पर नहीं रुके। सीधे चौमुखीपुल, घांसबाजार, डालूमोती बाजार, नाहरपुरा चौराहा, कॉलेज रोड दो बत्ती होते हुए जावरा फाटक अंडर ब्रिज पहुंचे। यहां पर अंडरब्रिज से निकलने के दौरान यू-टर्न करने पर आ रही समस्याओं से बताया।
अधिकारियों ने तीन लाइन में डिवाइडर बनाकर व्यवस्था करने को कहा। ताकि अंडर ब्रिज से निकलने वाले व आने वाले सीधे आगे की तरफ पेट्रोल पंप से पलट कर आए। इसको लेकर डिजाइन बनाने को कहा।
करेंगे कार्रवाई-ट्रेफिक डीएसपी ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी ने बताया कि शहर में पार्किंग लाइन बनी है। लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। इस कारण वाहन रोड किनारे खड़े होने के कारण समस्या आती है। नोटिस देकर नगर निगम के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ जिन प्राइवेट बिल्डिंग कर्मशियल यूज में आने पर उनकी भी पार्किंग नक्शे में देखी जाएगी। नहीं होने पर उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई करेंगे।