Last Updated:
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी पेसर क्वेन मफाका को कागिसो रबाडा की जगह स्क्वॉड में जगह दी गई है.

30 वर्षीय रबाडा का सोमवार को स्कैन हुआ, जिसमें उनके दाहिने टखने में सूजन की पुष्टि हुई. रबाडा ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ रहेंगे और रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे.
पिछले सप्ताह टी-20 श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाले केवेना मफाका को रबाडा की जगह टीम में शामिल किया गया, लेकिन पहले वनडे के लिए उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई.
रबाडा के उपलब्ध न होने और मार्को यानसेन के बाएं अंगूठे की सर्जरी के चलते अब साउथ अफ्रीका के पास नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी और मफाका जैसे पेसर्स का विकल्प है. हालांकि फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश और वियान मुल्डर भी स्क्वॉड में मौजूद हैं. उनके स्पिन विकल्प केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी और प्रेनेलन सुब्रायन हैं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें