राज्यपाल मंगूभाई पटेल दो दिवसीय दौरे पर मंडला पहुंचे: ग्वारा हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत, पिछड़ी जनजाति के परिवारों से मिलेंगे – Mandla News

राज्यपाल मंगूभाई पटेल दो दिवसीय दौरे पर मंडला पहुंचे:  ग्वारा हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत, पिछड़ी जनजाति के परिवारों से मिलेंगे – Mandla News


मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर मंडला जिले पहुंचे। ग्वारा हवाई पट्टी पर पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने उनका स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा भी स्वाग

.

राज्यपाल ग्वारा से सर्किट हाउस मंडला पहुंचे। वहां से वे नैनपुर विकासखंड के ग्राम अमाही जाएंगे। अमाही में वे विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों से मिलेंगे। ये परिवार पीएम जनमन योजना के तहत बने आवासों में रह रहे हैं। राज्यपाल एक नए पीएम जनमन आवास में गृहप्रवेश कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद वे अमाही ग्राम के माध्यमिक शाला ग्राउंड में आयोजित सभा में आमजन से संवाद करेंगे।

तस्वीरें देखिए…



Source link