लॉन्च होते ही इस कार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, इंडिया से लेकर विदेशों तक छाई ये 7 लाख की एसयूवी

लॉन्च होते ही इस कार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, इंडिया से लेकर विदेशों तक छाई ये 7 लाख की एसयूवी


नई दिल्ली. 2023 में लॉन्च हुई Fronx ने भारत में तेजी से खुद को सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV के रूप में स्टैब्लिश कर लिया है. यह स्टाइल, फीचर्स और कई पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन भी शामिल है. इस मॉडल की न केवल डोमेस्टिक मार्केट में काफी डिमांड है, बल्कि, यह मारुति सुजुकी के लिए एक प्रमुख एक्सपोर्ट प्रोडक्ट भी बन गई है.

विदेशों में भी पॉपुलर
Fronx FY 2025 में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली पैसेंजर व्हीकल रही, जिसमें हर पांच में से एक यूनिट विदेश भेजी गई. यह जापान को एक्सपोर्ट की जाने वाली पहली मेड-इन-इंडिया SUV भी है, इसके अलावा यह लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में भी पॉपुलर है. लॉन्च के बाद से, इस SUV ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. यह भारत में 10 महीनों के भीतर 1 लाख बिक्री तक पहुंचने वाला सबसे तेज मॉडल बन गया, जबकि 2 लाख और 3 लाख मील के पत्थर भी रिकॉर्ड गति से हासिल किए गए. फरवरी 2025 में, Fronx ने अपने सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की, जो 21,400 यूनिट्स से अधिक थी.

28 महीनों में प्रोडक्शन 5 लाख पार
मारुति सुजुकी Fronx का प्रोडक्शन मार्च 2023 में शुरू हुआ और तब से कई तेजी से माइल स्टोन हासिल किए हैं. दिसंबर 2023 तक इसने 1 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया, जून 2024 में 2 लाख यूनिट्स तक पहुंची, और नवंबर 2024 में 3 लाख मील के पत्थर को छू लिया. इस SUV ने फरवरी 2025 में अपनी 4 लाखवीं यूनिट को रोल आउट किया, और जुलाई 2025 में 5 लाख प्रोडक्शन को पार कर लिया, प्रोडक्शन शुरू होने के सिर्फ 28 महीनों बाद.

धांसू फीचर्स
फीचर्स के मामले में, मारुति सुजुकी Fronx में LED मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स, इंटीग्रेटेड LED DRLs, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स, शार्क-फिन एंटीना और 16-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं. केबिन के अंदर, यह 9-इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, Arkamys-ट्यूनड सराउंड साउंड सेटअप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग पैड ऑफर करता है.

दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस
भारत में Fronx दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. 1.2-लीटर ड्यूल-जेट ड्यूल-VVT इंजन जो 89.73bhp और 113Nm टॉर्क देता है, और 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन जो 100.06bhp और 147.6Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 1.2-लीटर यूनिट के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT शामिल हैं, जबकि टर्बो-पेट्रोल को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लिया जा सकता है. इसके अलावा, 1.2-लीटर इंजन CNG वेरिएंट में भी आता है, जो 77.5bhp और 98.5Nm टॉर्क जेनेरेट करता है, और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.



Source link